बदायूं: जिले में एक पति ने अपनी पत्नी को बेरहमी से पीटा, जिसका वीडियो वायरल हुआ है. पति अपनी पत्नी को बेरहमी से पीटता रहा, लेकिन वहां खड़े लोग तमाशबीन बने रहे. किसी ने भी उसे बचाने की कोशिश नहीं की. इस मामले में पुलिस से शिकायत की गई तो पुलिस ने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. बता दें कि पत्नी परेशान होकर अब अपने मायके चली गई है.
दहेज के लिए पत्नी को पति ने पीटा
बदायूं के थाना उघैती क्षेत्र के खंडुआ गांव में पति राकेश ने अपनी पत्नी को डंडे से बेरहमी से पीटा. इस दौरान गांव के सभी लोग तमाशबीन बनकर तमाशा देखते रहे, लेकिन किसी ने भी उसे बचाने का प्रयास नहीं किया. पत्नी ने इस पूरे मामले की शिकायत थाने में की, उसने तहरीर भी दी है कि उसका पति दहेज के लिए प्रताड़ित करता है और उसके साथ ससुर भी उसका सहयोग करते हैं. पुलिस को इस पूरे मामले में तहरीर दी गई, लेकिन तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. पुलिस ने पत्नी का मेडिकल कराया है. अब पति-पत्नी के मारपीट का यह वीडियो वायरल हो रहा है. फिलहाल पत्नी वीडियो को वायरल करने के बाद अपने मायके चली गई है. वहीं पुलिस ने मामले में आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.