बदायूं: जिला अस्पताल में सीएमएस ने एक नई पहल शुरू की है. यह पहल है अस्पताल के वार्डों में मरीजों को गंदगी से दूर रखने की. अब जिला अस्पताल के हर वार्ड में रोज नई रंगीन चादर बिछाई जाएगी. कई मरीज शिकायत करते थे कि चादर नहीं बदली जा रही है. इसके बाद सीएमएस ने निरीक्षण भी किया. निरीक्षण में कर्मचारियों की लापरवाही सामने आई है.
सीएमएस ने हर दिन नई रंग की चादर बिछाने का आदेश दिया. पहले केवल सफेद रंग की ही चादर बिछाई जाती थी. इससे कर्मचारी चादर की हेरा-फेरी कर देते थे. अब हर दिन नए रंग की चादर रहेगी, अगर नहीं बदलेगी तो उनकी चोरी पकड़ जाएगी. जिला अस्पताल के इस नए कदम से अब मरीजों को रोज साफ चादर के साथ उन्हें अच्छा भी महूसस होगा.
मरीजों के लिए कुछ अच्छा करने के लिए ऐसा किया गया है. पहले सफेद चादर होने की वजह से अस्पताल के कर्मचारी हेरा-फेरी कर देते थे. अब हर दिन नए रंग की चादर बिछाई जाएगी. इससे आसानी से पता चल जाएगा कि चादर बदली गई है कि नहीं. अगर किसी वार्ड में दिन के हिसाब से चादर नहीं बदली जाएगी तो उस पर कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी.
-बीबी पुष्कर, सीएमएस, जिला अस्पताल