ETV Bharat / state

बदायूं: संदिग्ध परिस्थितियों में नव विवाहिता की मौत - woman died in suspicious circumstances

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक नव विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. बता दें कि मृतक महिला की शादी 25 नवंबर को हुई थी.

नव विवाहिता की मौत
नव विवाहिता की मौत
author img

By

Published : Nov 28, 2020, 8:12 AM IST

बदायूं: कोतवाली थाना क्षेत्र के चौधरी सराय मोहल्ले में एक नव विवाहिता शिवानी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. बता दें कि शिवानी की शादी 25 नवंबर को चौधरी सराय के रहने वाले नवनीत साहू से हुई. बता दें कि शादी के बाद होने वाले संस्कार घर में चल रहे थे. इसी दौरान अचानक उल्टी आने के बाद शिवानी गिर गई. इसके बाद ससुराल के लोग उसे चिकित्सक के यहां ले गए, लेकिन तब तक नव विवाहिता की मौत हो चुकी थी.

दरअसल, कोतवाली थाना क्षेत्र के चौधरी सराय मोहल्ले के रहने वाले नवनीत साहू की शादी बरेली की शिवानी के साथ 25 नवंबर को हुई थी. शिवानी की ससुराल में संगीत का कार्यक्रम था, जिसके बाद शिवानी ने सभी के साथ खाना खाया. इसके बाद अचानक शिवानी की तबीयत बिगड़ गई और वह गिर पड़ी. ससुराल के लोगों ने तत्काल शिवानी को डॉक्टर के पास पहुंचाया, लेकिन तब तक नव विवाहिता की मौत हो चुकी थी. नव विवाहिता की मौत के बाद उसके ससुराल और मायके में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है. पुलिस मृतक महिला के ससुर और पति से पूछताछ कर रही है.

वहीं मृतक महिला शिवानी के परिजनों का कहना है कि उसकी 25 नवंबर को शादी हुई थी. विदाई के बाद सभी लोग वापस बरेली चले गए थे. इसके बाद दोपहर में वीडियो कॉलिंग से बात हुई थी. लड़की ने खाना भी खाया, लेकिन फिर बताया गया कि वह अचानक से गिर गई. अब शिवानी की मौत हो गई है. शिवानी के परिजनों ने बताया कि फोन पर बातचीत के दौरान भी शिवानी ने कुछ नहीं बताया था.

बदायूं: कोतवाली थाना क्षेत्र के चौधरी सराय मोहल्ले में एक नव विवाहिता शिवानी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. बता दें कि शिवानी की शादी 25 नवंबर को चौधरी सराय के रहने वाले नवनीत साहू से हुई. बता दें कि शादी के बाद होने वाले संस्कार घर में चल रहे थे. इसी दौरान अचानक उल्टी आने के बाद शिवानी गिर गई. इसके बाद ससुराल के लोग उसे चिकित्सक के यहां ले गए, लेकिन तब तक नव विवाहिता की मौत हो चुकी थी.

दरअसल, कोतवाली थाना क्षेत्र के चौधरी सराय मोहल्ले के रहने वाले नवनीत साहू की शादी बरेली की शिवानी के साथ 25 नवंबर को हुई थी. शिवानी की ससुराल में संगीत का कार्यक्रम था, जिसके बाद शिवानी ने सभी के साथ खाना खाया. इसके बाद अचानक शिवानी की तबीयत बिगड़ गई और वह गिर पड़ी. ससुराल के लोगों ने तत्काल शिवानी को डॉक्टर के पास पहुंचाया, लेकिन तब तक नव विवाहिता की मौत हो चुकी थी. नव विवाहिता की मौत के बाद उसके ससुराल और मायके में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है. पुलिस मृतक महिला के ससुर और पति से पूछताछ कर रही है.

वहीं मृतक महिला शिवानी के परिजनों का कहना है कि उसकी 25 नवंबर को शादी हुई थी. विदाई के बाद सभी लोग वापस बरेली चले गए थे. इसके बाद दोपहर में वीडियो कॉलिंग से बात हुई थी. लड़की ने खाना भी खाया, लेकिन फिर बताया गया कि वह अचानक से गिर गई. अब शिवानी की मौत हो गई है. शिवानी के परिजनों ने बताया कि फोन पर बातचीत के दौरान भी शिवानी ने कुछ नहीं बताया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.