बदायूं: उत्तर प्रदेश सरकार के 100 दिन पूरे होने के उपलक्ष में जल शक्ति विभाग के राज्यमंत्री रामकेश निषाद शुक्रवार को बदायूं पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सरकार के 100 दिन के कार्यकराल की उपलब्धियों को गिनाया. साथ ही कलेक्ट्रेट के अटल बिहारी वाजपेई सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को गिनाया.
जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में सरकार द्वारा जो लक्ष्य 100 दिन के लिए निर्धारित किया गया था. उसे 100% बदायूं में पूरा किया गया है. यहां विकास कार्य और योजनाओं को निश्चित धरातल पर उतारा गया है, जिसका लाभ निश्चित रूप से जनता को मिल रहा है.
यह भी पढ़ें- अभद्र टिप्पणी मामला: नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कोर्ट से की आरोपों से मुक्त करने की मांग
वहीं, बदायूं में कम बारिश के कारण सूखा घोषित करने के सवाल पर मंत्री ने कहा कि अब बारिश शुरु हो गई है. उम्मीद है कि इस बार अच्छी बारिश होगी. साथ ही किसानों को यूरिया की किल्लत नहीं होने दी जाएगी. दिनेश खटीक विवाद पर बोलते हुए जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद ने कहा कि ऐसा कभी-कभी परिवार में संवादहीनता की वजह से विवाद हो जाता है. इसके पीछे कोई वजह नहीं थी. बता दें कि मीडिया द्वारा जब राज्यमंभी से 100 दिनों में सरकार द्वारा किए गए पांच कार्यों के बारे में पूछा गया तो वह हड़बड़ा गए और सरकार द्वारा पूर्ण किए गए 5 कार्यों को नहीं गिनवा पाए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप