बदायूं: सूबे के योगी सरकार में जल शक्ति कैबिनेट मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने आज जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया. इसके बाद उन्होंने अधिकारियों संग बैठक कर बाढ़ पीड़ितों की मदद का एलान किया. बता दें कि रविवार की सुबह योगी सरकार में जल शक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह व जल शक्ति राज्यमंत्री दिनेश सिंह खटीक ने हेलीकॉप्टर से बदायूं के दातागंज तहसील के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया. इसके बाद बदायूं शहर स्थित पुलिस लाइन मैदान में उनका हेलीकॉप्टर उतरा, जहां डीएम दीपा रंजन व एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने स्वागत कर कैबिनेट मंत्री को रिसीव किया.
इसके बाद वे सीधे कलक्ट्रेट सभागार पहुंचे, जहां लोकसभा सांसद डॉ. संघमित्रा मौर्य, दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह और शेखुपुर विधायक धर्मेंद्र शाक्य के अलावा वार्ड नियंत्रण विभाग, सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें उन्होंने कहा की जिले में बाढ़ के पानी से दो तहसील दातागंज और सहसवान प्रभावित हुए हैं. इसमें दातागंज के 138 और सहसवान के 5 गांव प्रभावित हैं.
इसे भी पढ़ें - बरेली की बेमिसाल बिटिया ने कलावे से लिखा रामायण के 501 पात्रों के नाम
वहीं, प्रशासन के मौजूदा आकलन के अनुसार 26, 440 किसान व बाढ़ पीड़ित चिन्हित किए गए हैं. इनका आकलन नौ करोड़ रुपये आया है. जल शक्ति मंत्री ने कहा की सरकार ने पैसा भेज दिया है. बस अब फील्डिंग होने की देरी है. इसके बाद पीड़ितों के खाते में सीधे नौ करोड़ की धन राशि भेजी जाएगी. आगे उन्होंने यह भी कहा कि फिलहाल जो भी छूट गए हैं, उनका आकलन जारी है.
![मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने किया बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-bad-01-hawai-sarvekshan-pkg-10010_31102021124504_3110f_1635664504_827.jpg)
डीएम से बोले मंत्री गांव-गांव जाकर करें नुकसान का आकलन
मंत्री ने कहा कि उन्होंने डीएम, एडीएम और एसडीएम से कह दिया है कि वे गांव-गांव जाकर नुकसान का आकलन करें, जिसका घर गिरा है उसको घर दें और जिस की फसलें बर्बाद हुई हैं उनको मुआवजा दिया जाए.
उन्होंने कहा कि बदायूं में रामगंगा 60 किलोमीटर लंबी और गंगा नदी 135 किलोमीटर लंबी बहती है, जिससे गांव प्रभावित हुए हैं और गांव में पानी भरा हुआ है. सभी अधिकारियों से कहा कि गांव में तत्काल पाली निकासी की व्यवस्था की जाए और कोरोना जैसी स्थिति के हिसाब से गांव में निगरानी समिति व अन्य माध्यमों से साफ-सफाई दवा छिड़काव कराए जाए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप