बदायूं: अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी के आव्हान पर प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने का काम शुरू किया गया है. इस दौरान हार्डशेल टेक्नोलॉजी द्वारा सृजित रोजगार एवं युवा सम्पर्क एप्लिकेशन के साथ वेब पोर्टल का उद्घाटन, नगर विकास राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने किया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य देश एवं प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के सुगम अवसर प्रदान करना है.
राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में वेब पोर्टल का शुभारंभ किया. जो प्रवासी श्रमिकों को जनपद में रोजगार सृजन के अवसर सुलभ करवाएगा. जनपद में अन्य प्रदेशों से आए प्रवासी श्रमिकों की अत्यधिक संख्या होने के कारण बेरोजगारों की संख्या बढ़ गई है. जनपद में विभिन्न उद्योगों, मनरेगा, कार्यालय, संस्थाओं के माध्यम से रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं. इसी उद्देश्य से राज्यमंत्री के हाथों वेब पोर्टल का शुभारंभ किया गया.
वेब पोर्टल पर रजिस्टर्ड होने के बाद कामगारों को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार के साधन जिले में ही उपलब्ध करवाए जाएंगे. जिले में बाहर से आने वाले प्रवासी कामगारों की संख्या लगभग 40 हजार के आस-पास है. इन्हें जिले में ही रोजगार उपलब्ध करवाए जाने के प्रयत्न किए जा रहे हैं.
हार्डशेल टेक्नोलॉजी के डायरेक्टर शैलेन्द्र शाक्य ने बताया कि कंपनी का मुख्य उद्देश्य बेरोजगार लोगों को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराना है. साथ ही छोटी-बड़ी कंपनियां आवश्यकता के अनुसार वेब पोर्टल पर नोकरियां डाल सकती हैं.
इसे भी पढ़ें- बदायूं: पेड़ से लटकता मिला युवक का शव