बदायूं: जिले के उसहैत कस्बे में एक मारूति वैन में घरेलू सिलेंडर से गैस भरते समय आग लग गई. देखते ही देखते मारूति वैन जलकर खाक हो गई. किसी तरह गैस भर रहे व्यक्ति ने भाग कर अपनी जान बचाई. राहगीरों की कड़ी मशक्कत के बाद वैन में लगी आग को बुझाया जा सका.
मामला बदायूं के उसहैत कस्बा क्षेत्र का है. एक व्यक्ति अपने नौकर से मारूति वैन में घरेलू गैस फिल करवा रहा था, तभी अचानक मारूति वैन में आग लग गई. आग लगने से वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
किसी तरह गैस भर रहे व्यक्ति ने भाग कर अपनी जान बचाई. वहीं राहगीरों ने कड़ी मशक्कत के बाद मारूति वैन की आग को बुझाया. सूचना पर पहुंची पुलिस अभी पूरे मामले की छानबीन कर रही है. बता दें कि भीषण आग लगने से मारूति वैन पूर्ण रूप से जलकर खाक हो चुकी है.