बदायूं : होली त्योहार के चलते लोग बाजारों में जमकर खरीदारी कर रहे हैं. रंगो की दुकानों पर तमाम तरीके के रंगों की बिक्री चल रही है. खरीदार इस बार चाइनीज और केमिकल युक्त रंगों से तौबा कर रहे हैं. वहीं दुकानदारों ने भी इस बार बेचने के लिए दुकानों पर चाइनीज रंग नहीं मंगाए हैं.
बाजार में पिचकारी, डरावने मुखोटे, रंग, अबीर-गुलाल और राजस्थानी पगड़ी, विभिन्न तरीके की पिचकारियों की भी खूब बिक्री हो रही है. वहीं दुकानदारों का कहना है कि केमिकल युक्त रंगों को इस बार दुकानों से दूर रखा गया है. साथ ही चाइनीज आइटम की बिक्री भी नहीं की जा रही है.
केमिकल युक्त रंगों के उपयोग पर डॉक्टर सचिन गुप्ता का कहना है कि बच्चे और बड़े दोनों ही केमिकल कलर्स से दूर रहें क्योंकि इनके उपयोग से तमाम तरीके की बीमारियां उनको घेर सकती हैं. केमिकल कलर बहुत ही खतरनाक होते हैं. यह न सिर्फ त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं, बल्कि कभी-कभी सांस द्वारा श्वासनली में जाकर उसको भी नुकसान पहुंचाते हैं. अगर पेट में चले जाएं तो आंतों को भी नुकसान पहुंचाते हैं. इसलिए लोग केमिकल युक्त रंगों का प्रयोग न करें. होली खेलने के लिए हर्बल कलर का ही उपयोग करें.