ETV Bharat / state

रंगों से बाजार में रौनक, हर्बल और नेचुरल रंगों की बढ़ी मांग - up news

बदायूं में होली के त्योहार को लेकर बाजार गुलजार हो गए हैं. बाजार में रंगों की दुकानें सज गई हैं. इस बार चाइनीज रंगों को दरकिनार कर हर्बल और नेचुरल रंगों की बहुत ज्यादा मांग है, साथ ही बाजार में केसरिया रंग की भी खूब बिक्री हो रही है.

होली के रंगों से गुलजार हुई बाजार
author img

By

Published : Mar 19, 2019, 4:37 PM IST

बदायूं : होली त्योहार के चलते लोग बाजारों में जमकर खरीदारी कर रहे हैं. रंगो की दुकानों पर तमाम तरीके के रंगों की बिक्री चल रही है. खरीदार इस बार चाइनीज और केमिकल युक्त रंगों से तौबा कर रहे हैं. वहीं दुकानदारों ने भी इस बार बेचने के लिए दुकानों पर चाइनीज रंग नहीं मंगाए हैं.

होली के रंगों से गुलजार हुए बाजार.

बाजार में पिचकारी, डरावने मुखोटे, रंग, अबीर-गुलाल और राजस्थानी पगड़ी, विभिन्न तरीके की पिचकारियों की भी खूब बिक्री हो रही है. वहीं दुकानदारों का कहना है कि केमिकल युक्त रंगों को इस बार दुकानों से दूर रखा गया है. साथ ही चाइनीज आइटम की बिक्री भी नहीं की जा रही है.

केमिकल युक्त रंगों के उपयोग पर डॉक्टर सचिन गुप्ता का कहना है कि बच्चे और बड़े दोनों ही केमिकल कलर्स से दूर रहें क्योंकि इनके उपयोग से तमाम तरीके की बीमारियां उनको घेर सकती हैं. केमिकल कलर बहुत ही खतरनाक होते हैं. यह न सिर्फ त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं, बल्कि कभी-कभी सांस द्वारा श्वासनली में जाकर उसको भी नुकसान पहुंचाते हैं. अगर पेट में चले जाएं तो आंतों को भी नुकसान पहुंचाते हैं. इसलिए लोग केमिकल युक्त रंगों का प्रयोग न करें. होली खेलने के लिए हर्बल कलर का ही उपयोग करें.

बदायूं : होली त्योहार के चलते लोग बाजारों में जमकर खरीदारी कर रहे हैं. रंगो की दुकानों पर तमाम तरीके के रंगों की बिक्री चल रही है. खरीदार इस बार चाइनीज और केमिकल युक्त रंगों से तौबा कर रहे हैं. वहीं दुकानदारों ने भी इस बार बेचने के लिए दुकानों पर चाइनीज रंग नहीं मंगाए हैं.

होली के रंगों से गुलजार हुए बाजार.

बाजार में पिचकारी, डरावने मुखोटे, रंग, अबीर-गुलाल और राजस्थानी पगड़ी, विभिन्न तरीके की पिचकारियों की भी खूब बिक्री हो रही है. वहीं दुकानदारों का कहना है कि केमिकल युक्त रंगों को इस बार दुकानों से दूर रखा गया है. साथ ही चाइनीज आइटम की बिक्री भी नहीं की जा रही है.

केमिकल युक्त रंगों के उपयोग पर डॉक्टर सचिन गुप्ता का कहना है कि बच्चे और बड़े दोनों ही केमिकल कलर्स से दूर रहें क्योंकि इनके उपयोग से तमाम तरीके की बीमारियां उनको घेर सकती हैं. केमिकल कलर बहुत ही खतरनाक होते हैं. यह न सिर्फ त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं, बल्कि कभी-कभी सांस द्वारा श्वासनली में जाकर उसको भी नुकसान पहुंचाते हैं. अगर पेट में चले जाएं तो आंतों को भी नुकसान पहुंचाते हैं. इसलिए लोग केमिकल युक्त रंगों का प्रयोग न करें. होली खेलने के लिए हर्बल कलर का ही उपयोग करें.

Intro:बदायूं में होली के त्यौहार को लेकर बाजार गुलजार हो गए हैं बाजार में रंगों की दुकानें सज गई हैं इस बार चाइनीज रंगों को दरकिनार कर हर्बल और नेचुरल रंगों की बहुत ज्यादा डिमांड है,
साथ ही बाजार में केसरिया रंग की भी खूब बिक्री हो रही है रंगो के साथ तिरंगा टोपियों की भी भारी डिमांड है।हालांकि अभी बिक्री कुछ कम है लेकिन आज शाम से बिक्री में तेजी आने की संभावना है।


Body: बदायूं में होली के त्योहार के चलते लोग बाजारों में जमकर खरीदारी कर रहे हैं रंगो की दुकानों पर तमाम तरीके के कलर्स की बिक्री चल रही है खरीदार इस बार चाइनीज और केमिकल युक्त रंगो से तौबा करते नजर आ रहे हैं वहीं दुकानदारों ने भी इस बार बेचने के लिए दुकानों पर चाइनीज रंग नहीं मंगाए हैं, बाजार में पिचकारी मास डरावने मुखोटे रंग अबीर गुलाल और राजस्थानी पगड़ी के साथ-साथ तिरंगा टोपी विभिन्न तरीके की पिचकारी यों की भी खूब बिक्री हो रही है, वहीं दुकानदारों का कहना है कि केमिकल युक्त रंगो को इस बार दुकानों से दूर रखा गया है साथ ही चाइनीज आइटम की बिक्री भी नहीं की जा रही है।


बाइट--दुकानदार


Conclusion: बहीं केमिकल युक्त रंगों के उपयोग पर डॉक्टर सचिन गुप्ता का कहना है कि बच्चे और बड़े दोनों ही केमिकल कलर्स से दूर रहें क्योंकि इनके उपयोग से तमाम तरीके की बीमारियां उनको घेर सकती हैं ,केमिकल कलर बहुत ही खतरनाक होते हैं ना ही यह सिर्फ त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं बल्कि कभी-कभी साँस द्वारा श्वास नली में जाकर उसको भी नुकसान पहुंचाते हैं, और अगर पेट में चले जाएं तो आंतों को भी नुकसान पहुंचाते हैं इसलिए लोग केमिकल युक्त रंगों का प्रयोग ना करें होली खेलने के लिए हर्बल कलर का ही उपयोग करें।

बाइट--डॉ सचिन गुप्ता (फिजिशियन)

पीटीसी--समीर सक्सेना


समीर सक्सेना
बदायूँ
9412655086
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.