ETV Bharat / state

बदायूं: मनकामेश्वर जन सेवा समिति ने की अग्नि पीड़ितों की आर्थिक मदद - बदायूं में मनकामेश्वर जन सेवा समिति ने की अग्नि पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद

उत्तर प्रदेश के बदायूं में रविवार को मनकामेश्वर समिति के सदस्यों ने दो अन्निपीड़ित परिवार की आर्थिक मदद की. समिति ने दोनों परिवारों को छह हजार से अधिक की धनराशि भेंट स्वरूप दी.

समिति ने की आर्थिक मदद
author img

By

Published : Nov 17, 2019, 10:30 PM IST

बदायूं: जिले के दातागंज तहसील क्षेत्र कस्बा उसावां में रविवार को मनकामेश्वर जन सेवा समिति के सदस्यों ने अग्नि पीड़ित समेत दो परिवारों की आर्थिक मदद प्रदान की. समिति ने दोनों परिवारों को छह हजार से अधिक रुपये भेंटकर सहायता की. बता दें कि गत बुधवार को कस्बा के वार्ड संख्या 8 में अचानक आग लग जाने से ज्ञान सिंह कश्यप का घर जल गया था.

समिति ने की आर्थिक मदद.

समिति ने की परिवार की आर्थिक मदद
वार्ड नंबर 8 में अचानक आग लग जाने से पचास हजार नगद समेत जरूरी गृहस्थी भी जल गई. महिला का पति बाहर मेनहत मजदूरी करता है. ज्ञान सिंह की पत्नी नीरज अपने ताऊ के दिए गए जगह में झोपड़ी बनाकर रहती हैं.

शुक्रवार को मनकामेश्वर जन सेवा समिति की चार सदस्सीय टीम ने आग से हुए नुकसान का आकलन किया और रविवार को समिति के सदस्य अग्नि पीड़ित के घर पहुंचे और उन्हें पांच हजार देकर उनकी आर्थिक मदद की.

इसके बाद समिति के सदस्य यहीं के वार्ड संख्या चार निवासी विधवा बुजुर्ग महिला मुन्नीदेवी के घर पहुंचे. सदस्यों ने महिला को वस्त्र और ग्यारह सौ रुपये भेंट किए. मुन्नी के घर में कोई पुरुष सदस्य नहीं है. सहयोग करने वालों में धीरेन्द्र पाल गुप्ता, राजीव वासुदेवन, गौरव सिंह, अनेकपाल सिंह, नेत्रपाल कश्यप, आदि शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें:- बदायूं: राशन न मिलने से परेशान लोगों ने जमकर किया हंगामा

बीते दिन एक महिला के घर में आग लग गई थी और सब कुछ जलके खाक हो गया था. कुछ भी खाने को भी नहीं बचा था. उनके छोटे छोटे चार बच्चे हैं. हमारी समिति ने अपना श्रमांश एकत्रित कर इनकी आर्थिक मदद की है.
-गौरव सिंह, सदस्य, मनकामेश्वर जन सेवा समिति

बदायूं: जिले के दातागंज तहसील क्षेत्र कस्बा उसावां में रविवार को मनकामेश्वर जन सेवा समिति के सदस्यों ने अग्नि पीड़ित समेत दो परिवारों की आर्थिक मदद प्रदान की. समिति ने दोनों परिवारों को छह हजार से अधिक रुपये भेंटकर सहायता की. बता दें कि गत बुधवार को कस्बा के वार्ड संख्या 8 में अचानक आग लग जाने से ज्ञान सिंह कश्यप का घर जल गया था.

समिति ने की आर्थिक मदद.

समिति ने की परिवार की आर्थिक मदद
वार्ड नंबर 8 में अचानक आग लग जाने से पचास हजार नगद समेत जरूरी गृहस्थी भी जल गई. महिला का पति बाहर मेनहत मजदूरी करता है. ज्ञान सिंह की पत्नी नीरज अपने ताऊ के दिए गए जगह में झोपड़ी बनाकर रहती हैं.

शुक्रवार को मनकामेश्वर जन सेवा समिति की चार सदस्सीय टीम ने आग से हुए नुकसान का आकलन किया और रविवार को समिति के सदस्य अग्नि पीड़ित के घर पहुंचे और उन्हें पांच हजार देकर उनकी आर्थिक मदद की.

इसके बाद समिति के सदस्य यहीं के वार्ड संख्या चार निवासी विधवा बुजुर्ग महिला मुन्नीदेवी के घर पहुंचे. सदस्यों ने महिला को वस्त्र और ग्यारह सौ रुपये भेंट किए. मुन्नी के घर में कोई पुरुष सदस्य नहीं है. सहयोग करने वालों में धीरेन्द्र पाल गुप्ता, राजीव वासुदेवन, गौरव सिंह, अनेकपाल सिंह, नेत्रपाल कश्यप, आदि शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें:- बदायूं: राशन न मिलने से परेशान लोगों ने जमकर किया हंगामा

बीते दिन एक महिला के घर में आग लग गई थी और सब कुछ जलके खाक हो गया था. कुछ भी खाने को भी नहीं बचा था. उनके छोटे छोटे चार बच्चे हैं. हमारी समिति ने अपना श्रमांश एकत्रित कर इनकी आर्थिक मदद की है.
-गौरव सिंह, सदस्य, मनकामेश्वर जन सेवा समिति

Intro:बदायूँ: मनकामेश्वर जन सेवा समिति ने अग्नि पीड़िता व विधवा महिला की आर्थिक मददBody:बदायूँ: मनकामेश्वर जन सेवा समिति ने अग्नि पीड़िता व विधवा महिला की आर्थिक मदद


बदायूँ:जनपद के दातागंज तहसील क्षेत्र कस्बा उसावां रविवार को मनकामेश्वर जन सेवा समिति के सदस्यों ने अग्निपीड़ित समेत दो परिवारों को आर्थिक मदद प्रदान की । समिति ने दोनों परिवारों को छह हजार से अधिक रुपये भेंटकर सहायता की । युवाओं द्वारा आर्थिक मदद पाकर जरूरतमंदों के चेहरे खिल गये । गत बुधवार को कस्बा के वार्ड संख्या 8 में अचानक आग लग जाने से नीरज पत्नी ज्ञान सिंह कश्यप का घर जल गया था । आग में पचास हजार नकद समेत जरूरी गृहस्थी भी जल गई । महिला का पति बाहर मेनहत मजदूरी करता है। नीरज अपने ताऊ की जगह में झोपड़ी बनाकर रहती है। शुक्रवार को समिति की चार सदस्सीय टीम ने आग से हुए नुकसान का आकलन किया । रविवार को समिति के सदस्य अग्निपीड़ित के घर पहुंचे । उन्हें पांच हजार सौ रुपये भेंट किए । इसके बाद समिति के सदस्य यहीं के वार्ड संख्या चार निवासी विधवा बुजुर्ग महिला मुन्नीदेवी पत्नी जोगराज सिंह के घर पहुंचे । यहां सदस्यों ने महिला को वस्त्र व ग्यारह सौ रूपये भेंट किए । मुन्नी के घर में कोई पुरुष सदस्य नहीं है । सहयोग करने वालों में धीरेन्द्र पाल गुप्ता, राजीव वासुदेवन , गौरव सिंह ,अनेकपाल सिंह , नेत्रपाल कश्यप ,संजीव राठौर , पंकज गुप्ता , अजय वर्मा , अमित वर्मा , सुमित महाजन ,मुकेश यादव ,रोहित मिश्रा , गौरव सक्सेना ,सुधीश यादव , अवनीश सिंह , अवनीश यादव आदि शामिल हैं।
मनकामेश्वर जन सेवा समिति के सदस्य गौरव सिंह ने बताया बीते दिन अग्नि पीड़ित के महिला घर में आग लग गई थी कुछ खाने को नहीं था उनके छोटे-छोटे 4 बच्चे हैं हमारी समिति ने अपना श्रमांश एकत्रित इनकी आर्थिक मदद की हैConclusion:बदायूँ: मनकामेश्वर जन सेवा समिति ने अग्नि पीड़िता व विधवा महिला की आर्थिक मदद
Vis-2
Bit-1 मनकामेश्वर जन सेवा समिति सदस्य गौरव सिंह की बाइट
Photo-2 दोनों परिवारों को आर्थिक मदद देते हुए फोटो
Hemant kumar
DataganjBadaun
M-9761656228
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.