ETV Bharat / state

बदायूं: संदिग्ध अवस्था में खून से लथपथ मिला अधेड़ का शव, हत्या का आरोप - ग्राम प्रधान पर हत्या करने का आरोप

यूपी के बदायूं जिले के अलापुर थाना क्षेत्र में संदिग्ध अवस्था में एक अधेड़ का खून से लथपथ शव मिलने से हड़कंप मच गया. परिजनों ने पुरानी रंजिश के तहत ग्राम प्रधान पर हत्या करने का आरोप लगाया है.

etv bharat
बदायूम में संदिग्ध हालत में मिला अधेड़ का शव.
author img

By

Published : Feb 12, 2020, 6:52 PM IST

बदायूं: अलापुर थाना क्षेत्र के गांव खिरिया रहलू में ग्राम प्रधान के घर सो रहे अधेड़ की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई. भोर के वक्त गोली की आवाज सुनते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो अधेड़ की लाश खून से लथपथ देख इसकी सूचना परिजनों की दी. परिजनों ने पहले आत्महत्या की बात कही. बाद में ग्राम प्रधान पर पुरानी रंजिश के चलते हत्या का आरोप लगाया.

ग्राम प्रधान पर लगाया हत्या का आरोप.

सोमवार रात करीब आठ बजे खिरिया रहलू निवासी 55 वर्षीय गजराज खाना खाने के बाद प्रधान के घर पर सोने की बात कहकर निकले. प्रधान के घर वह छत पर सो रहे थे. इसी दौरान भोर में करीब साढ़े तीन बजे अचानक फायर की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण प्रधान के घर पहुंचे. प्रधान के परिजन भी उनके साथ छत पर गए. अधेड़ के सीने में गोली लगी थी और पास में ही तमंचा पड़ा था.

ग्रामीणों की सूचना पर मृतक के परिजन रोते-बिलखते मौके पर पहुंचे. मृतक के परिजनों ने बताया कि शाम को घर से चले गए थे. प्रधान के घर पर गोली लगा शव मिला है.

ये भी पढे़ं: बदायूं: फूड प्वाइजनिंग के शिकार मरीजों के आने से जिला अस्पताल में बेड हुए फुल

बदायूं: अलापुर थाना क्षेत्र के गांव खिरिया रहलू में ग्राम प्रधान के घर सो रहे अधेड़ की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई. भोर के वक्त गोली की आवाज सुनते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो अधेड़ की लाश खून से लथपथ देख इसकी सूचना परिजनों की दी. परिजनों ने पहले आत्महत्या की बात कही. बाद में ग्राम प्रधान पर पुरानी रंजिश के चलते हत्या का आरोप लगाया.

ग्राम प्रधान पर लगाया हत्या का आरोप.

सोमवार रात करीब आठ बजे खिरिया रहलू निवासी 55 वर्षीय गजराज खाना खाने के बाद प्रधान के घर पर सोने की बात कहकर निकले. प्रधान के घर वह छत पर सो रहे थे. इसी दौरान भोर में करीब साढ़े तीन बजे अचानक फायर की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण प्रधान के घर पहुंचे. प्रधान के परिजन भी उनके साथ छत पर गए. अधेड़ के सीने में गोली लगी थी और पास में ही तमंचा पड़ा था.

ग्रामीणों की सूचना पर मृतक के परिजन रोते-बिलखते मौके पर पहुंचे. मृतक के परिजनों ने बताया कि शाम को घर से चले गए थे. प्रधान के घर पर गोली लगा शव मिला है.

ये भी पढे़ं: बदायूं: फूड प्वाइजनिंग के शिकार मरीजों के आने से जिला अस्पताल में बेड हुए फुल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.