बदायूं: जनपद में किसान जहां कोरोना की मार अभी झेल ही रहे हैं कि अब उनकी खेती पर टिड्डियों का हमला होने लगा है. इसको लेकर किसान काफी भयभीत हैं. जनपद के सहसवान तहसील क्षेत्र के गांव जरीफपुर गढिया, धुबिया अमनपुर, भवानीपुर, भज्जी की मढ़ैया में भारी संख्या में टिड्डी दलों का हमला हुआ.
किसान अपनी फसलों को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं. प्रशासन ने किसानों को सुबह ही अलर्ट कर दिया था. वहीं जनपद का कृषि विभाग टिड्डियों के इस हमले से किसानों को बचाने के लिए जहां उपाय करने में जुटा है, वहीं किसान खेतों में थाली पीटने और ध्वनि यंत्र बजाकर टिड्डियों को भगा रहे हैं.
जनपद में जब से किसानों ने सुना है कि टिड्डियों का दल उनके जिले में आ पहुंचा है, तब से उनकी नींद गायब हो चुकी है. बदायूं का कृषि विभाग टिड्डियों की गतिविधियों पर पूरी तरह से निगाह रखे हुए है. अभी तक कई जगहों पर केवल आसमान में उड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. जब यह खेतों में बैठेंगे तब ही यह किसानों को नुकसान पहुंचाएंगे. किसानों को कृषि विभाग ने सलाह दी गई है कि वह अपने खेतों में टिड्डियों को भगाने के लिए थाली बजाएं और आवाज करें.
बता दें कि यूपी के कई जिलों में टिड्डी का आतंक देखने को मिल रहा है. रायबरेली, चित्रकूट, सुलतानपुर, गोरखपुर, अम्बेडकर नगर, जौनपुर आदि जिलों में टिड्डियों ने हमला किया है. इन इलाकों में फसलों को काफी नुकसान हुआ है. किसान लगातार टिड्डियों को भगाने का प्रयास कर रहे हैं.