ETV Bharat / state

बदायूं: अंडरग्राउंड केबल बॉक्स में आया करंट, लाइनमैन की मौत - lineman died due to current in badaun

उत्तर प्रदेश के बदांयू में अंडरग्राउंड केबल बॉक्स के पैनल को ठीक करते समय आरसीएल कंपनी में लाइनमैन का काम करने वाले एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं मृतक के परिजनों ने विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

करंट लगने से लाइनमैन की मौत (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Oct 19, 2019, 9:31 PM IST

Updated : Oct 20, 2019, 10:27 AM IST

बदायूं: जनपद में अंडरग्राउंड केबल बॉक्स के पैनल को ठीक करते समय आरसीएल कंपनी में ठेके पर लाइनमैन का कार्य करने वाले प्रमोद की करंट लगने से मौत हो गई. कई दिनों से केवल बॉक्स में करंट आ रहा था, जिसे सही करने के लिए लाइनमैन प्रमोद गया था.

करंट लगने से लाइनमैन की मौत.
करंट से लाइनमैन की मौतजिले में अंडरग्राउंड केबल डालने वाली कंपनी आरसीएल में प्रमोद ठेके पर लाइनमैन का कार्य करता था. आरसीएल कंपनी ही अंडरग्राउंड केबल में किसी भी प्रकार का फाल्ट होने पर अपने कर्मचारियों से ही ठीक करवाती है. शहर के नई सराय इलाके में कई दिनों से केबल बॉक्स में करंट आ रहा था, जिसकी शिकायत क्षेत्रवासियों ने आरसीएल कंपनी से की थी. उसके बाद कर्मचारी उस बॉक्स को ठीक करने आए थे. अचानक केबल बॉक्स में करंट उतर आया, जिससे आरसीएल कंपनी के लाइनमैन प्रमोद की मौके पर ही मौत हो गई.ये भी पढ़ें:-मुरादनगर: पुलिस के हत्थे चढ़े 3 शातिर शराब तस्कर, 75 पेटी शराब बरामद

जब वह बॉक्स को ठीक कर रहे थे तो उस समय बॉक्स में करंट नहीं आ रहा था.अचानक केबल बॉक्स में करंट कैसे आ गया. इसकी जांच होनी चाहिए. केबल बॉक्स में करंट लगने के बाद से अभी तक न तो विद्युत विभाग का कोई कर्मचारी और न ही आरसीएल कंपनी का कोई कर्मचारी उनकी सुध लेने आया है.
-सुनील, मृतक का भाई

बदायूं: जनपद में अंडरग्राउंड केबल बॉक्स के पैनल को ठीक करते समय आरसीएल कंपनी में ठेके पर लाइनमैन का कार्य करने वाले प्रमोद की करंट लगने से मौत हो गई. कई दिनों से केवल बॉक्स में करंट आ रहा था, जिसे सही करने के लिए लाइनमैन प्रमोद गया था.

करंट लगने से लाइनमैन की मौत.
करंट से लाइनमैन की मौतजिले में अंडरग्राउंड केबल डालने वाली कंपनी आरसीएल में प्रमोद ठेके पर लाइनमैन का कार्य करता था. आरसीएल कंपनी ही अंडरग्राउंड केबल में किसी भी प्रकार का फाल्ट होने पर अपने कर्मचारियों से ही ठीक करवाती है. शहर के नई सराय इलाके में कई दिनों से केबल बॉक्स में करंट आ रहा था, जिसकी शिकायत क्षेत्रवासियों ने आरसीएल कंपनी से की थी. उसके बाद कर्मचारी उस बॉक्स को ठीक करने आए थे. अचानक केबल बॉक्स में करंट उतर आया, जिससे आरसीएल कंपनी के लाइनमैन प्रमोद की मौके पर ही मौत हो गई.ये भी पढ़ें:-मुरादनगर: पुलिस के हत्थे चढ़े 3 शातिर शराब तस्कर, 75 पेटी शराब बरामद

जब वह बॉक्स को ठीक कर रहे थे तो उस समय बॉक्स में करंट नहीं आ रहा था.अचानक केबल बॉक्स में करंट कैसे आ गया. इसकी जांच होनी चाहिए. केबल बॉक्स में करंट लगने के बाद से अभी तक न तो विद्युत विभाग का कोई कर्मचारी और न ही आरसीएल कंपनी का कोई कर्मचारी उनकी सुध लेने आया है.
-सुनील, मृतक का भाई

Intro:बदायूं में समाजवादी सरकार में पूरे शहर में बिजली की अंडरग्राउंड केबल बिछाई गई थी, अंडरग्राउंड केबल को लेकर मानकों की अनदेखी के तमाम आरोप विपक्षी पार्टियां द्वारा नगर वासियों द्वारा लगाये गये थे, जिस बात का अंदेशा था वही हुआ,कल अंडरग्राउंड केबल बॉक्स के पैनल को सही करते समय आर सी एल कंपनी में ठेके पर लाइनमैन का कार्य करने वाले प्रमोद की करंट लगने से मौत हो गई।


Body:प्रमोद जिले में अंडरग्राउंड केबल डालने वाली कंपनी आरसीएल में ठेके पर लाइनमैन का कार्य करता था आर सी एल कंपनी ही अंडरग्राउंड केवल में किसी भी प्रकार का फाल्ट होने पर अपने कर्मचारियों से ही उसको दुरुस्त करवाती है, शहर के नई सराय इलाके में कई दिनों से केवल बॉक्स में करंट आ रहा था जिसकी शिकायत क्षेत्रवासियों ने आर सी एल कंपनी से की थी उसके बाद कर्मचारी उस बॉक्स को ठीक करने आए थे अचानक केवल बॉक्स में करंट उतर आया जिससे आर सी एल कंपनी के लाइनमैन प्रमोद की मौके पर ही मौत हो गई।प्रमोद के भाई का कहना है कि जब वह लाइन ठीक करने आया तो लाइट बन्द थी अचानक चालू कर दी गई।

बाइट--सुनील (मृतक का भाई)

बहीं मृतक लाइनमैन प्रमोद के परिजनों का आरोप है की जब वह बॉक्स को ठीक कर रहा था तो उस समय बॉक्स में लाइट नहीं आ रही थी अचानक केबल बॉक्स में लाइट कैसे आ गई इसकी जांच होनी चाहिए उनका कहना है की केबल बॉक्स में करंट लगने के बाद से अभी तक ना तो विद्युत विभाग का कोई कर्मचारी और ना ही आर सी एल कंपनी का कोई कर्मचारी उसकी सुध लेने आया है।

बाइट-- जंडेल (परिजन)


Conclusion:पिछली समाजवादी सरकार में बदायूं में अंडरग्राउंड केबल का जाल बिछाया गया था और शहर के तमाम इलाकों में उसी से बिजली सप्लाई भी दी जा रही है आर सी एल कंपनी द्वारा केवल बिछाने में मानकों का ध्यान नहीं रखा गया तमाम पार्टियों ने इसको लेकर तमाम तरीके के आरोप भी लगाए थे वर्तमान में भी अंडरग्राउंड केबल जगह-जगह खुली पड़ी हुई है और इनसे चिपक कर काफी जानवरों की मौत भी हो चुकी है लेकिन उसके बाद भी आर सी एल कंपनी और विद्युत विभाग इससे बेखबर है।

पीटीसी--समीर सक्सेना


समीर सक्सेना
बदायूँ
8630132286
Last Updated : Oct 20, 2019, 10:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.