बदायूं: जिले के थाना मूसाझाग पुलिस ने चंडीगढ़ से मुजफ्फरपुर जा रहे ट्रक से 515 पेटी हरियाणा ब्रांड की अवैध शराब बरामद की है. बरामद शराब की कीमत 13 लाख रुपए से ज्यादा बताई जा रही है. पुलिस ने ट्रक चालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. ट्रक में शराब की पेटियां पीओपी और सफेद पुट्टी के बीच छिपाकर रखी गई थी.
अरुणाचल प्रदेश और हरियाणा मार्का शराब बरामद
मूसाझाग थाना पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी मिली, जब मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक ट्रक से 515 पेटी हरियाणा ब्रांड की अवैध शराब बरामद की. बताया जा रहा है कि चेकिंग के दौरान तिरपाल खोलने पर ट्रक के अंदर पीओपी और सफेद पुट्टी के कट्टे के बीच शराब छिपाई गई थी. जब पुलिस ने सघनता से ट्रक की छानबीन की तो कट्टों के बीच अरुणाचल प्रदेश और हरियाणा मार्का शराब मिली.
पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने ट्रक चालक गुरजीत पुत्र बलवीर सिंह निवासी एलआईसी कॉलोनी खरड़ जनपद मोहाली का रहने वाला है और कुलदीप पुत्र मलकीत सिंह निवासी मजातरी थाना खेड़ा जनपद मोहाली को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यह चेकिंग अभियान होली के त्योहार के मद्देनजर चलाया है.
होली के मद्देनजर अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में थाना मूसाझाग पुलिस को एक सफलता मिली है, जिसमें चंडीगढ़ से लाई जा रही लगभग 500 पेटी अवैध शराब बरामद की गई है. यह शराब की पेटियां मुजफ्फरपुर-बिहार के लिए ले जाई जा रही थी.
अशोक कुमार त्रिपाठी, एसएसपी