ETV Bharat / state

बदायूं: मेडिकल कॉलेज में कोरोना जांच के लिए बनेगी बीएसएल लैब - corona lab in badaun

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में जिले में लैब नहीं होने की वजह से सैंपल जांच में तमाम तरह की परेशानी आती थी. वहीं अब लैब के लिए शासन से इसकी स्वीकृति भी मिल गई है.

कोरोना जांच के लिए बनेगी बीएसएल लैब
कोरोना जांच के लिए बनेगी बीएसएल लैब
author img

By

Published : Jul 25, 2020, 1:04 PM IST

बदायूं: जिले के मेडिकल कॉलेज में अब जल्द ही बीएसएल लैब खुलेगी. शासन से इसकी स्वकृति भी मिल गई है और इसके लिए करीब 12 लाख रुपये भी आ चुके हैं. जिले में कोरोना के लगातार मामले सामने आ रहे हैं. जिले में बाहर से आए लोगों में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं.

स्वास्थ्य विभाग के सामने एक सबसे बड़ी समस्या रहती है कि जिले से सैंपल लेकर बाहर भेजा जाता है और उसके बाद रिपोर्ट आती है. यानी रिपोर्ट आने में देरी हो जाती है, क्योंकि बाहर के जिले में और भी जिलों की रिपोर्ट आती है, जिसके लिए जिला प्रशासन ने एक लैब के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा और अब शासन से मेडिकल कॉलेज में बीएसएल लैब खोलने के लिए 12 लाख की धनराशि की स्वीकृति मिल गई है.

इसके बाद जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है. अब बदायूं जिले कोरोना की जांच मेडिकल कॉलेज में ही होगी, जिसे सैंपल लेने के बाद जल्दी ही रिपोर्ट मिल जाया करेगी. वहीं पूरे मामले पर डीएम कुमार प्रशांत का कहना था कि शासन को लैब के लिए भेजा था, जिसके लिए 12 लाख की स्वीकृति मिल गई है. एक महीने के अंदर लैब बनकर तैयार हो जाएगी. इसके बाद कोरोना रिपोर्ट मेडिकल कॉलेज से ही मिल जाएगी.

बदायूं: जिले के मेडिकल कॉलेज में अब जल्द ही बीएसएल लैब खुलेगी. शासन से इसकी स्वकृति भी मिल गई है और इसके लिए करीब 12 लाख रुपये भी आ चुके हैं. जिले में कोरोना के लगातार मामले सामने आ रहे हैं. जिले में बाहर से आए लोगों में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं.

स्वास्थ्य विभाग के सामने एक सबसे बड़ी समस्या रहती है कि जिले से सैंपल लेकर बाहर भेजा जाता है और उसके बाद रिपोर्ट आती है. यानी रिपोर्ट आने में देरी हो जाती है, क्योंकि बाहर के जिले में और भी जिलों की रिपोर्ट आती है, जिसके लिए जिला प्रशासन ने एक लैब के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा और अब शासन से मेडिकल कॉलेज में बीएसएल लैब खोलने के लिए 12 लाख की धनराशि की स्वीकृति मिल गई है.

इसके बाद जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है. अब बदायूं जिले कोरोना की जांच मेडिकल कॉलेज में ही होगी, जिसे सैंपल लेने के बाद जल्दी ही रिपोर्ट मिल जाया करेगी. वहीं पूरे मामले पर डीएम कुमार प्रशांत का कहना था कि शासन को लैब के लिए भेजा था, जिसके लिए 12 लाख की स्वीकृति मिल गई है. एक महीने के अंदर लैब बनकर तैयार हो जाएगी. इसके बाद कोरोना रिपोर्ट मेडिकल कॉलेज से ही मिल जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.