ETV Bharat / state

बदायूं: प्रभारी चिकित्सा अधिकारी की ऑफिस में आराम फरमाता दिखा कुत्ता - ऑफिस प्रभारी चिकित्सालय में दिखा कुत्ता

उत्तर प्रदेश में जिले दतागंज तहसील उसावां के कस्बे सीएचसी पर शुक्रवार सुबह 11:41 पर जब एक मरीज सौरभ कुमार, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी से मिलने पहुचा तो डॉक्टर साहब तो नहीं थे. उनकी ऑफिस में एक कुत्ता आराम फरमाता जरूर मिला.

प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के ऑफिस में आराम फरमाता दिखा कुत्ता.
author img

By

Published : Jul 27, 2019, 10:51 AM IST

बदायूं: प्रभारी चिकित्सा अधिकारी प्रति दिन जिला मुख्यालय आते हैं. अस्पताल में तैनात कर्मचारियों तो सुबह ही समय पर आ जाते हैं. डॉक्टर साहब 12:00 बजे के बाद ही आते है. कभी अगर बारिश होने लगी तो कार्यालय आना मुनासिब नहीं समझते हैं.

प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के ऑफिस में आराम फरमाता दिखा कुत्ता.

क्या है पूरा मामला-

  • अस्पताल में मौके पर एक ही डॉक्टर एसपी सिंह ही मौजूद रहते हैं.
  • बाकी कोई भी डॉक्टर अस्पताल में नहीं रहते.
  • मरीजों को वार्ड बॉय और चपरासी भी उनका इलाज कर रहे थे.
  • अस्पताल पर चार डॉक्टर की तैनाती है.
  • अस्पताल के ओपीडी में एक ही डॉक्टर मौजूद थे, बाकी डॉक्टर गयाब पर थे.
  • बुज़र्ग मरीज ने बताया कि अपनी आंखों को दिखाने के लिए नेत्र चिकित्सक का काफी देर इंतजार कर करता रहे है.
  • हताश होकर अब अपने घर को वापस जा रहा है.

मामले की जांच कराई जाएगी डॉक्टर और चतुर्थ कर्मचारी जिम्मेदारी से कार नहीं करते जिस अधिकारी क्षेत्र में यह है उनको भेज कर जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
ऐसे में सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बड़े-बड़े दावे करती रहती है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है.
- डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद ,प्रभारी सीएमओ बदायूं

बदायूं: प्रभारी चिकित्सा अधिकारी प्रति दिन जिला मुख्यालय आते हैं. अस्पताल में तैनात कर्मचारियों तो सुबह ही समय पर आ जाते हैं. डॉक्टर साहब 12:00 बजे के बाद ही आते है. कभी अगर बारिश होने लगी तो कार्यालय आना मुनासिब नहीं समझते हैं.

प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के ऑफिस में आराम फरमाता दिखा कुत्ता.

क्या है पूरा मामला-

  • अस्पताल में मौके पर एक ही डॉक्टर एसपी सिंह ही मौजूद रहते हैं.
  • बाकी कोई भी डॉक्टर अस्पताल में नहीं रहते.
  • मरीजों को वार्ड बॉय और चपरासी भी उनका इलाज कर रहे थे.
  • अस्पताल पर चार डॉक्टर की तैनाती है.
  • अस्पताल के ओपीडी में एक ही डॉक्टर मौजूद थे, बाकी डॉक्टर गयाब पर थे.
  • बुज़र्ग मरीज ने बताया कि अपनी आंखों को दिखाने के लिए नेत्र चिकित्सक का काफी देर इंतजार कर करता रहे है.
  • हताश होकर अब अपने घर को वापस जा रहा है.

मामले की जांच कराई जाएगी डॉक्टर और चतुर्थ कर्मचारी जिम्मेदारी से कार नहीं करते जिस अधिकारी क्षेत्र में यह है उनको भेज कर जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
ऐसे में सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बड़े-बड़े दावे करती रहती है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है.
- डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद ,प्रभारी सीएमओ बदायूं

Intro:बदायूँ:प्रभारी चिकित्सा अधिकारी तो अपने ऑफिस नही थे मगर उनके ऑफिस में था कुत्ता
Body:बदायूँ:प्रभारी चिकित्सा अधिकारी तो अपने ऑफिस नही थे मगर उनके ऑफिस में था कुत्ता

बदायूँ: जिले दतागंज तहसील उसावां कस्बे सीएचसी पर शुक्रवार सुबह 11:41 पर जब एक मरीज सौरभ कुमार प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मिलने पहुचा तो डॉक्टर साहब तो नहीं है परंतु उनके ऑफिस में एक कुत्ता आराम फरमा रहा था। लोगों बताया कि प्रभारी चिकित्सा अधिकारी प्रति दिन जिला मुख्यालय आते है। लेकिन और अस्पताल में तैनात कर्मचारियों के लिए तो सुबह ही समय पर आ जाते हैं परंतु डॉक्टर साहब तो 12:00 बजे के बाद आप आते हैं कभी कभी तो अगर बारिश होने लगे तो कार्यालय आना मुनासिब नहीं समझते । अस्पताल में मौके पर एक ही डॉक्टर एसपी सिंह ही मौजूद बाकी कोई भी डॉक्टर अस्पताल में नहीं था मरीजों को वार्ड बॉय और चपरासी भी उनका इलाज कर रहे थे अस्पताल पर चार डॉक्टर की तैनाती है शुक्रवार को सिर्फ अस्पताल के ओपीडी एक ही डॉक्टर मौजूद थे बाकी डॉक्टर सब गयाब पर थे।।

एक बुज़र्ग मरीज ने बताया कि अपनी आंखों को दिखाने के लिए नेत्र चिकित्सक का काफी देर इंतजार कर करता रहा हताश होकर गया अब अपने घर को वापस जा रहा ।

प्रभारी सीएमओ बदायूँ राजेन्द्र प्रसाद ने बताया इस मामले की जांच कराई जाएगी डॉक्टर और चतुर्थ कर्मचारी जिम्मेदारी से कार नहीं करते जिस अधिकारी क्षेत्र में यह है उनको भेज कर जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगीConclusion:
ऐसे में सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बड़े-बड़े दावे करती रहती है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है।

Vis-4
Bit-2
बुजुर्ग मरीज की बाइट
ऑडियो बाइट प्रभारी सीएमओ बदायूं डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद
Up
Hemant kumar
DataganjBadaun
M-9761656228
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.