बदायूं: प्रभारी चिकित्सा अधिकारी प्रति दिन जिला मुख्यालय आते हैं. अस्पताल में तैनात कर्मचारियों तो सुबह ही समय पर आ जाते हैं. डॉक्टर साहब 12:00 बजे के बाद ही आते है. कभी अगर बारिश होने लगी तो कार्यालय आना मुनासिब नहीं समझते हैं.
क्या है पूरा मामला-
- अस्पताल में मौके पर एक ही डॉक्टर एसपी सिंह ही मौजूद रहते हैं.
- बाकी कोई भी डॉक्टर अस्पताल में नहीं रहते.
- मरीजों को वार्ड बॉय और चपरासी भी उनका इलाज कर रहे थे.
- अस्पताल पर चार डॉक्टर की तैनाती है.
- अस्पताल के ओपीडी में एक ही डॉक्टर मौजूद थे, बाकी डॉक्टर गयाब पर थे.
- बुज़र्ग मरीज ने बताया कि अपनी आंखों को दिखाने के लिए नेत्र चिकित्सक का काफी देर इंतजार कर करता रहे है.
- हताश होकर अब अपने घर को वापस जा रहा है.
मामले की जांच कराई जाएगी डॉक्टर और चतुर्थ कर्मचारी जिम्मेदारी से कार नहीं करते जिस अधिकारी क्षेत्र में यह है उनको भेज कर जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
ऐसे में सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बड़े-बड़े दावे करती रहती है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है.
- डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद ,प्रभारी सीएमओ बदायूं