बदायूं: जिले के थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र में एसओजी और फैजगंज बेहटा पुलिस की संयुक्त टीम ने लूट में वांछित चल रहे बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने लूट में वांछित अभियुक्त श्रीराम उर्फ सीरिया को गिरफ्तार कर लिया. अभियुक्त के पैर में गोली लगी है जिसे जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
जिले के चंदौसी रोड पर पुलिस ने देर रात लूट में वांछित चल रहे हिस्ट्रीशीटर बदमाश श्रीराम उर्फ सीरिया को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि सीरिया अपने एक साथी के साथ चंदौसी से बिसौली जा रहा था. सूचना मिलने पर एसओजी तथा फैजगंज बेहटा थाना पुलिस द्वारा बैरियर लगाकर उसे रोकने का प्रयास किया गया लेकिन मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर भागने का प्रयास किया.
जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बदमाशों पर फायरिंग की जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. जिससे वह घायल होकर वहीं गिर गया, जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जबकि उसका दूसरा साथी भागने में सफल रहा. घायल बदमाश का उपचार जिला चिकित्सालय में हो रहा है. जबकि फरार हुए बदमाश को पकड़ने के लिए पुलिस क्षेत्र में कांबिंग कर रही है. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए बदमाश पर लगभग 22 मुकदमे दर्ज हैं और यह पिछले दिनों दो थाना क्षेत्रों में हुई लूट की वारदात में शामिल था.
फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र में बीती रात एक पुलिस मुठभेड़ की घटना हुई है. जिसमें पुलिस द्वारा सेल्फ डिफेंस में की गई फायरिंग में एक अपराधी को गोली लगी है. इस अपराधी की पहचान श्रीराम उर्फ सीरिया के रूप में हुई है जो हिस्ट्रीशीटर बदमाश है. इस पर लगभग 22 मुकदमे दर्ज हैं यह पिछले दिनों दो थाना क्षेत्रों में हुई लूट की वारदात में शामिल था. इस संबंध में एफआईआर दर्ज करके विधिक कार्रवाई की जा रही है.
-संकल्प शर्मा, एसएसपी