बदायूंः जिले में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला बनाई-बिजनौर स्टेट हाइवे का है. रुदायन से हाईस्कूल की परीक्षा देकर लौट रही छात्रा एवं उसके भाई की कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई.
इस्लामनगर बिसौली मार्ग पर ग्राम दियोरा के निकट बहन को हाईस्कूल की परीक्षा दिलवाकर युवक कार से लौट रहा था. तभी तेज रफ्तार होने के कारण कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. हादसे में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
इस्लामनगर के मोहल्ला काजी टोला नई बस्ती के रहने वाले पुत्तन बंगाली की पुत्री मेहनाज रुदायन सोमवार को प्रथम पाली में चित्रकला का पेपर था. भाई इरफान मेहनाज को परीक्षा दिलाने कार से इस्लामनगर से रुदायन ले गया था. प्रथम पाली की परीक्षा के बाद जब वह लौट रहा था, तभी इस्लामनगर बिसौली मार्ग पर उसकी अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई.