ETV Bharat / state

बदायूं: बच्चा चोर की अफवाह, जड़ी बूटी-सुरमा विक्रेता को पीटा

उत्तर प्रदेश के बदायूं में कुछ लोग सुरमा और जड़ी बूटी बेचने गांव में फेरी कर रहे थे. तभी अचानक से शरारती तत्वों ने बच्चा चोर कहकर शोर मचा दिया. शोर सुनकर अचानक से भीड़ इकट्ठी हो गई और दवा बेचने वालों को घेर लिया.

बच्चा चोर बच्चा चोर कह जड़ी बूटी बेचने वालों को पीटा
author img

By

Published : Sep 6, 2019, 12:32 PM IST

बदायूं: जहां प्रदेश सरकार बच्चा चोरी के अफवाह फैलाने वालों को लेकर बड़ी चिंतित है. गांव-गांव चौपाल लगाकर थाना पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं कि अफवाहों पर ध्यान न दें. वहीं अफवाह रुकने का नाम ही नहीं ले रही है. मामला दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव पापड़ हजामपुर का है. कुछ बाहरी लोग सुरमा और जड़ी बूटी बेचने उस गांव में फेरी कर रहे थे तभी अचानक से कुछ गांव के शरारती तत्वों ने शोर मचा दिया.

बच्चा चोर बच्चा चोर कह जड़ी बूटी बेचने वालों को पीटा.

इसे भी पढ़ें- मिर्जापुरः बच्चा चोरी की अफवाह, ग्रामीणों ने विक्षिप्त महिला को मारने के लिए दौड़ाया

बच्चा चोर-बच्चा चोर की आवाज सुनकर भीड़ इकट्ठी हो गई और दवा बेचने वालों को घेर लिया. उनके साथ मारपीट की. उसके बाद सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई और भीड़ से उन जड़ी बूटी और सुरमा बेचने वाले को दोनों व्यक्ति को थाने ले आई. पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए उनकी जांच कर उनसे पूछताछ कि और अफवाह फैलाने वाले लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

जड़ी-बूटी विक्रेता सरदार हरभजन सिंह ने बताया कासगंज जनपद के सोरों कोतवाली क्षेत्र के बदरिया गांव के रहने वाले हैं. पापड़ गांव में हम घर में बैठकर दवा बना रहे थे तभी अचानक से शोर हो गया कि बच्चा चोर-बच्चा चोर तभी ग्रामीणों ने हमें घेर लिया.

इसे भी पढ़ें- महोबाः कच्छा बनियान गिरोह का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार

सुरमा विक्रेता राजू ने बताया ग्रामीण में बच्चा चुराने का आरोप लगाया. हम जड़ी बूटी बेचने का काम करते हैं. दर्द वगैरह की जड़ी बूटियों से बनी दवाई बेचते हैं. हम जहां के रहने वाले हैं वहां पूरा मोहल्ला यही काम करता है. एक मकान में बैठकर हम दवाई बना रहे थे तभी हल्ला हो गया कि बच्चा चोर हैं.

दातागंज कोतवाल गोविंद सिंह ने बताया कि जड़ी बूटी बेचने वालों को पुलिस ने बचा लिया. अफवाह फैलाने वालों में से एक को पकड़ा गया है. शांति व्यवस्था भंग करने में कार्रवाई की जाएगी. अगर बड़ी कार्रवाई के लिए अधिकारी निर्देशित करेंगे तो बड़ी कार्रवाई भी की जाएगी.

बदायूं: जहां प्रदेश सरकार बच्चा चोरी के अफवाह फैलाने वालों को लेकर बड़ी चिंतित है. गांव-गांव चौपाल लगाकर थाना पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं कि अफवाहों पर ध्यान न दें. वहीं अफवाह रुकने का नाम ही नहीं ले रही है. मामला दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव पापड़ हजामपुर का है. कुछ बाहरी लोग सुरमा और जड़ी बूटी बेचने उस गांव में फेरी कर रहे थे तभी अचानक से कुछ गांव के शरारती तत्वों ने शोर मचा दिया.

बच्चा चोर बच्चा चोर कह जड़ी बूटी बेचने वालों को पीटा.

इसे भी पढ़ें- मिर्जापुरः बच्चा चोरी की अफवाह, ग्रामीणों ने विक्षिप्त महिला को मारने के लिए दौड़ाया

बच्चा चोर-बच्चा चोर की आवाज सुनकर भीड़ इकट्ठी हो गई और दवा बेचने वालों को घेर लिया. उनके साथ मारपीट की. उसके बाद सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई और भीड़ से उन जड़ी बूटी और सुरमा बेचने वाले को दोनों व्यक्ति को थाने ले आई. पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए उनकी जांच कर उनसे पूछताछ कि और अफवाह फैलाने वाले लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

जड़ी-बूटी विक्रेता सरदार हरभजन सिंह ने बताया कासगंज जनपद के सोरों कोतवाली क्षेत्र के बदरिया गांव के रहने वाले हैं. पापड़ गांव में हम घर में बैठकर दवा बना रहे थे तभी अचानक से शोर हो गया कि बच्चा चोर-बच्चा चोर तभी ग्रामीणों ने हमें घेर लिया.

इसे भी पढ़ें- महोबाः कच्छा बनियान गिरोह का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार

सुरमा विक्रेता राजू ने बताया ग्रामीण में बच्चा चुराने का आरोप लगाया. हम जड़ी बूटी बेचने का काम करते हैं. दर्द वगैरह की जड़ी बूटियों से बनी दवाई बेचते हैं. हम जहां के रहने वाले हैं वहां पूरा मोहल्ला यही काम करता है. एक मकान में बैठकर हम दवाई बना रहे थे तभी हल्ला हो गया कि बच्चा चोर हैं.

दातागंज कोतवाल गोविंद सिंह ने बताया कि जड़ी बूटी बेचने वालों को पुलिस ने बचा लिया. अफवाह फैलाने वालों में से एक को पकड़ा गया है. शांति व्यवस्था भंग करने में कार्रवाई की जाएगी. अगर बड़ी कार्रवाई के लिए अधिकारी निर्देशित करेंगे तो बड़ी कार्रवाई भी की जाएगी.

Intro:बदायूँ: बच्चा चोर बच्चा चोर की अफवाह ने जड़ी बूटी और सुरमा विक्रेता को पीट दियाBody:बदायूँ: बच्चा चोर बच्चा चोर की अफवाह ने जड़ी बूटी और सुरमा विक्रेता को पीट दिया


बदायूँ: जहां प्रदेश सरकार बच्चा चोरी अफवाह फैलाने वालों को लेकर बड़ी चिंतित है और डीजीपी ओपी सिंह व एडीजी जोन बरेली अविनाश चंद्र ने संदेश जारी कर जनता से अपील कर रहे हैं गांव गांव चौपाल लगाकर थाना पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं कि अफवाहों पर ध्यान ना दें वही अफवाह रुकने का नाम ही नहीं ले रही है गुरुवार दोपहर एक ताजा मामला दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव पापड़ हजामपुर में एक मामला सामने आया है। कुछ बाहरी व्यक्ति सुरमा और जड़ी बूटी बेचने उस गांव में फेरी कर रहे थे तभी अचानक से कुछ गांव के खुराफाती तत्वों ने शोर मचा दिया। बच्चा चोर बच्चा चोर करके चिल्लाने लगे हैं और तभी अचानक से भीड़ इकट्ठी हो गई और दवा बेचने वालों को घेर लिया और उनके साथ मारपीट कर दी इतने में पुलिस 100 को सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई और भीड़ से उन जड़ी बूटी और सुरमा बेचने वाले को दोनों व्यक्ति को थाने ले आयी। वहीं पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए। उनकी जांच कर उनसे पूछा कि और जो अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ मामले को दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है

जड़ी बूटी विक्रेता सरदार हरभजन सिंह ने बताया कासगंज जनपद के सोरों कोतवाली क्षेत्र के बदरिया गांव के रहने वाले हैं पापड़ गांव में हमें घर में बैठकर दबाव बना रहे थे तभी अचानक से शोर हो गया कि बच्चा चोर बच्चा चोर तभी ग्रामीणों ने हमें घेर लिया ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि यह बच्चा चोर है मैं कल भी उसी गांव में दवा बेचने गया था।

सुरमा विक्रेता राजू ने बताया ग्रामीण में बच्चा चुराने का आरोप लगाया हम बच्चा चोर नहीं है हम हम जड़ी बूटियों शर्मा बेचने का काम करते हैं दर्द वगैरह की जड़ी बूटियों से बनी दवाई भेजते हैं एक काम हमारा पुश्तैनी है मैं इस क्षेत्र में मेरे दादा बाबा पहले भी आते रहे हैं हम बदायूं में भी धर्मशाला में रुकते हैं और दातागंज में भी रुक जाते हैं हम जहां के रहने वाले हैं वहां पूरा मोहल्ला यही काम करता है। एक मकान में बैठकर हम दवाई बना रहे थे तभी हल्ला हो गया कि बच्चा चोर है बच्चा चोर है हमें गांव वालों ने पकड़ा घेर लिया वहां तो मारपीट कर दी। कुछ ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी

दातागंज कोतवाल गोविंद सिंह ने बताया अफवाह फैलाने वाले जड़ी बूटी बेचने वालों को पीट तो नहीं पाए पुलिस पहुंच गई थी तुरंत ही बहुत कमजोर व्यक्ति था अगर ग्रामीण पीट देते पीड़ित ने जो जानकारी दी उनको एक को पकड़ लाया था शांति व्यवस्था भंग करने में कार्रवाई कर देंगे। अगर बड़ी कार्रवाई के लिए अधिकारी निर्देशित करेंगे तो बड़ी कार्रवाई भी की जाएगीConclusion:बच्चा चोरी की अफवाह थमने का नाम नहीं ले रही प्रदेश में कई जगह से जाने जा चुकी हैं और कई लोगों पर रिपोर्ट दर्ज भी हो चुकी है
Vis-3
Bit-3 जड़ी बूटी विक्रेता हरभजन सिंह की बाइट
सुरमा विक्रेता राजू सिंह की बाइट
दातागंज कोतवाल गोविंद सिंह की ऑडियो वाइट
Up
Hemant kumar
Daragah Badaun
M-9761656228
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.