बदायूं: जनपद में बिजली विभाग ने बकायेदारों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. बकायेदारों में सबसे ज्यादा सरकारी विभाग हैं, जिन्होंने अपना बिल नहीं भरा है. इसको लेकर बिजली विभाग सख्त हो गया है.
बिजली विभाग ग्राहकों से बिल तो वसूल ही रहा है साथ में सरकारी विभाग जिन्होंने अपना बिल नहीं भरा है अब वो उनसे भी बिल वसूलने की तैयारी कर रहा है. सबसे ज्यादा बिल बकायादारों में शिक्षा विभाग, पुलिस, प्रशासन और सरकारी अस्पताल हैं.
बिजली विभाग ने सभी विभागों के अधिकारियों से बात कर ली है और वो जल्द ही बिल वसूल करेगा. इसके साथ बिजली विभाग ने सबको नोटिस भी भेज दिया है. इस महीने पूरे मंडल में 19 करोड़ की वसूली की गई है.
इसे भी पढ़ें:-2019-20 में पेश हुआ था यूपी का सबसे बड़ा बजट, योगी ने दी थी कई सौगात
इस समय बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. सबसे ज्यादा बकायेदारों में सरकारी विभाग हैं. पुलिस, प्रशासन, शिक्षा विभाग और चिकित्सा विभाग इसमें शामिल हैं. इन सभी विभाग के अधिकारियों से बात हो गई है और जल्द बिल भरने को कहा गया है.
-वाई एस राघव, एक्सईएन