बदायूं: जिले के दातागंज कोषागार घोटाले में 5 और पीसीएस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है. अब इस मामले में 17 लोगों को निलंबित किया जा चुका है. भ्रष्टाचार के खिलाफ सीएम योगी की जीरो टालरेंस के तहत 5 पीसीएस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है.
दातागंज कोषागार घोटाला
दरसअल बदायूं के दातागंज के कोषागार में 2013 से लेकर 2019 तक करीब 5 करोड़ से ज्यादा का स्टाम्प घोटाला हुआ था. कुछ समय पहले ये आदेश आया कि छोटे कोषागार बंद किये जा रहे हैं, जिसके बाद मौजूद डीएम ने अभिलेख चेक करवाया तो पूरा मामला खुलकर सामने आया.
इस मामले में 5 पीसीएस अधिकारियों को निलंबित किया गया है. कुछ महीने पहले इस मामले में 13 अधिकारियों को निलंबित किया गया था. ये सभी उस समय बदायूं के तहसीलदार के पद पर रहे थे.
वहीं पूरे मामले पर डीएम कुमार प्रशांत का कहना है कि मामला संज्ञान में आया था. जांच में पाया गया कि स्टाम्प में गड़बड़ी की गई थी. इसके बाद एक रिपोर्ट मुख्यालय बनाकर भेजी गई, जिसके बाद कार्रवाई हुई थी. इसी मामले से संबंधित 5 और अधिकारियों को निलंबित किया गया है, जो मौजदा समय में एडीएम हैं.
इसे भी पढ़ें- बदायूं: आबिद रजा ने कहा- आजम खां पर बदले की भावना से की गई कार्रवाई