बदायूं : जिले के दातागंज कटरी क्षेत्र के लोगों के लिए खुशबरी है. क्षेत्र में 1053.13 लाख की लागत से फायर स्टेशन बनने जा रहा है. दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह और आंवला लोकसभा सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने बुधवार को हवनकर फायर स्टेशन का शिलान्यास किया. इस मौके पर जिलाधिकारी कुमार प्रशांत और एसएसपी संकल्प शर्मा भी मौजूद रहे.
इस मौके पर सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने बताया कि आंवला लोकसभा की दातागंज विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा विकास की गंगा बही है. भाजपा के कार्यकाल में बहुत से विकास कार्य हुए हैं. उन्होंने कहा कि यह फायर स्टेशन दातागंज के बरेली मार्ग पर बनाया जा रहा है. पौने ग्यारह करोड़ की लागत से बनने वाले इस फायर स्टेशन से इलाके के लोगों को लाभ मिलेगा. सांसद ने कहा कि इस फायर स्टेशन के बनने के बाद अब कहीं भी किसी बड़ी दुर्घटना के होने से पहले ही उसको काबू में करने सहायता मिलेगी. वहीं इस फायर स्टेशन के बनने से दातागंज क्षेत्र की जनता में भी काफी खुशी है.
दरअसल, दातागंज में फायर स्टेशन तो पहले से भी था, लेकिन स्थायी रूप से नहीं होने की वजह से फायर कर्मचारियों को बहुत परेशानी होती थी. इस फायर स्टेशन के बनने से कर्मचारियों को भी समस्याओं से राहत मिलेगी. फायर स्टेशन के शिलान्यास के समय जिलाध्यक्ष अशोक भारतीय, दातागंज नगरपालिका अध्यक्ष आकाश वर्मा, सभासद तारिक, भाजपा कार्यकर्ता लल्ला खान, सुबोध गुप्ता, अंशुल सागर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे.