बदायूंः जिले के बिसौली कोतवाली क्षेत्र के बसई गांव में एक महिला ने नवजात 9 पिल्लों को तालाब में फेंक दिया. तालाब में उनकी डूबने से मौत हो गई. इस मामले में पशु प्रेमी गौ रक्षा प्रकोष्ठ विश्व हिंदू महासंघ के जिला अध्यक्ष ने थाने में तहरीर दी है. ग्रामीणों की मदद से पिल्लों को तालाब से निकलवाया गया.
गौ रक्षा प्रकोष्ठ विश्व हिंदू महासंघ के जिला अध्यक्ष विभोर शर्मा ने बताया कि बसई गांव की रहने वाली अनीता नाम की महिला के घर के पास में एक कुत्तिया ने 9 बच्चो को जन्म दिया था. 9 नवजात पिल्लों के शोर और बच्चों को काटने के डर की वजह से महिला ने सभी पिल्लों को तालाब में फेंक दिया.
विभोर शर्मा ने बताया कि जानकारी होने पर उसने कुतिया की तलाश की और कुतिया इशारे से तालाब की तरफ बढ़े. ग्रामीणों की मदद से 5 पिल्लों को तालाब से निकाल लिया गया. जबकि 4 का कोई पता नही चल सका. विभोर ने बताया कि उसने बिसौली थाना कोतवाली में महिला के खिलाफ तहरीर दी है.
वहीं, बिसौली इंस्पेक्टर विजेंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने बसई गांव की महिला और उसके पति के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने 5 पिल्लों का शव पोस्टमार्टम कराने के लिए को भेज दिया है.
वहीं, लखनऊ में एक डॉक्टर ने सड़क पर खेल रहे पिल्लों पर कार चढ़ा दी. जिससे एक पिल्ले की कार से दबकर मौत हो गई. यह घटना पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वीडियों में एक गली में तीन पिल्लों के साथ एक कुतिया खेल रही है. इसी बीच एक कार सवार आता है. पिल्लों को देख कर कार पहले ब्रेक लगाता है, फिर उन पर कार चढ़ा देता है. जिससे पिल्ले उसके नीचे आ जाते हैं. इसमें एक की मौके पर ही मौत हो जाती है, जबकि दूसरा गाड़ी के पहियों में फंस जाता है और कार उसे खींचते हुए चला जाता है.
गुरुवार वीडियो वायरल होने पर एक पशु प्रेमी ने आसियाना थाने में एफआईआर दर्ज कराई. पुलिस के पशु प्रेमी मुताबिक मुकेश त्रिपाठी की तहरीर पर गाड़ी नंबर के आधार पर डॉ. भटनागर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.