बदायूं: जिला अस्पताल में इन दिनों भारी संख्या में बुखार के मरीज पहुंच रहे हैं. अस्पताल में वायरल, मलेरिया और टाइफाइड के इस मौसम में काफी केस आ रहे हैं. मरीजों को पर्चा बनबाने, डॉक्टर को दिखाने और दवा लेने में लंबी लाइनें लगानी पड़ रही हैं.
जिला अस्पताल में व्यवस्थाएं अस्त व्यस्त-
- बदायूं जनपद में पिछले साल बुखार के मरीजों की संख्या काफी ज्यादा थी और बुखार की वजह से काफी मौतें भी हुईं.
- इस बार भी अस्पताल में काफी संख्या में बुखार से पीड़ित मरीज आ रहे हैं.
- जिला अस्पताल में कर्मचारियों पर भी काम का काफी दबाव है.
- स्वास्थ्य विभाग समस्याओं से निपटने की कोशिश कर रहा है.
- अस्पताल में पर्चा बनावाने के लिए लंबी लाइन लगती है.
- उसके बाद मरीज जैसे-तैसे डॉक्टर के पास पहुंच पाता है.
इसे भी पढ़ें-बदायूं: प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र बीमार, बाहर से महंगी दवा खरीद रहे मरीज
इन दिनों अस्पताल में बुखार से पीड़ित बहुत से मरीज आ रहे हैं. उनके लिए स्पेशल डेस्क बना दिया है. साथ ही इमरजेंसी वार्ड में भी एक्स्ट्रा बेड का इंतजाम किया गया है. दवाइयां पूरी मात्रा में अस्पताल में उपलब्ध हैं. कुछ जगहों पर लाइन लगने की शिकायतें आ रही हैं. मरीजों की संख्या ज्यादा होने की वजह से थोड़ी सी दिक्कत आ रही है. इसके लिए इंतजाम किए जा रहे हैं.
-डॉ उदय वीर सिंह, प्रभारी सीएमएस