बदायूं: सिविल लाइन इलाके के नेकपुर मोहल्ले में पांच बच्चियों के पिता ने अपनी पत्नी का पेट सिर्फ इसलिए हंसिऐ से फाड़ दिया कि वह देखना चाहता था कि पत्नी के गर्भ में पल रहा बच्चा लड़का है या लड़की. फिलहाल पत्नी की गंभीर हालत को देखते हुए उसे बरेली रेफर कर दिया गया है. वहीं पति पुलिस की कस्टडी में है.
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नेकपुर मोहल्ले में रहने वाले पन्नालाल की 5 बेटियां हैं. उसकी पत्नी एक बार फिर गर्भवती थी. पन्नालाल की यह चाहत थी कि उसके घर में एक बेटे का जन्म हो, इसी चाहत के चलते पन्नालाल ने अपनी पत्नी का पेट हंसिए से फाड़ दिया. पन्नालाल के ससुराल वालों का आरोप है कि वह यह जानना चाहता था कि होने वाला बच्चा लड़का है या लड़की.
घटना की जानकारी जब मोहल्ले वासियों को हुई तो आनन-फानन में पन्नालाल की पत्नी को जिला अस्पताल लाया गया, जहां गंभीर हालत को देखते हुए उसे बरेली रेफर कर दिया गया है. वहीं पन्नालाल को पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले लिया है.
ये भी पढ़ें: बदायूं: नकली नोटों का कारोबार करने वाले अपराधी का वीडियो वायरल
पन्नालाल के ससुराली जनों ने आरोप लगाया है कि पन्नालाल की 5 बेटियां हैं. उसे बेटे की चाहत थी, जिसको लेकर उसका अक्सर अपनी पत्नी से झगड़ा भी होता था. पन्नालाल किसी भी हालत में यह जानना चाहता था कि होने वाला बच्चा लड़का है या लड़की. इसी के चलते आज उसने इस घटना को अंजाम दिया.