बदायूं: यूरिया की किल्लत झेल रहे किसानों ने बुधवार को हजारों की संख्या में जुटकर स्टेट हाइवे जाम कर दिया. जिले के उसावां थाना क्षेत्र मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाइवे को आक्रोशित किसानों ने जाम कर विरोध जताया. जाम से आवागमन पूरी तरह ठप हो गया. वाहनों की लंबी कतार लग गई.
लगभग एक घंटे तक जाम में फंसे वाहनों पर सवार लोग परेशान दिखे. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर किसानों समझाकर जमा को खुलवाया. वहीं कुछ किसानों का आरोप है कि गोदाम में खाद होने के बावजूद गोदाम प्रभारी उन्हें खाद नहीं दे रहे हैं. थानाध्यक्ष ने गोदाम खुलवाकर किसानों को गोदाम दिखवाया कि गोदाम में खाद नहीं है और जब खाद आएगी तो उसका वितरण किया जाएगा.