ETV Bharat / state

लूट की झूठी सूचना पर घनचक्कर हुई पुलिस, शिकायतकर्ता को सिखाया सबक - लूट की झूठी सूचना पर घनचक्कर हुई पुलिस

फोन पर मिली सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के दौरान मालूम चला कि शिकायतकर्ता ने झूठी सूचना दी है.

लूट की झूठी सूचना देने वाले शख्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 11, 2019, 2:40 AM IST

बदायूं : शहर में लूट की झूठी सूचना देने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जिले के मूसाझाग थाना पुलिस को सुबह समय 5 बजकर 25 मिनट पर यूपी 100 कन्ट्रोल रूम और चार्ली कन्ट्रोल द्वारा सूचना मिली कि मोबाइल द्वारा मोहकिन अली ने 1,70,000 रूपये और एक मोबाइल की लूट की बात कही है.

लूट की झूठी सूचना देने वाले शख्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इस सूचना पर थानाध्यक्ष मूसाझाग फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तो कॉलर ने बताया कि मूसाझाग बाजार के पास एक सफेद बोलेरो गाड़ी में सवार 6 बदमाशों ने उन्हें रोका, जिसमें 4 लोग अपना मुंह बांधे हुए थे. बोलेरो सवार लोगों ने शिकायतकर्ता के ऊपर तमंचा तान दिया और रुपये, मोबाइल लूट कर भाग गए. जांच करने पर पाया गया कि मोहकिन अली ने झूठी शिकायत दर्ज करवाई थी.

जानें क्यों की झूठी शिकायत

  • दरअसल, शिकायतकर्ता का इसरार पुत्र नन्हें से पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा है और पहले भी यह लोग एक-दूसरे के खिलाफ प्रार्थना पत्र दे चुके हैं.
  • पैसे की बात को लेकर मोहकिन अली इसरार को लूट की झूठे आरोप में फंसाना चाहता था.
  • इसी उद्देश्य से मौहकिन अली ने डायल 100 को झूठी सूचना दी.
  • मोहकिन अली को लूट की झूठी सूचना देने और क्षेत्र में अशान्ति फैलाने के चलते गिरफ्तार कर लिया गया हैं

बदायूं : शहर में लूट की झूठी सूचना देने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जिले के मूसाझाग थाना पुलिस को सुबह समय 5 बजकर 25 मिनट पर यूपी 100 कन्ट्रोल रूम और चार्ली कन्ट्रोल द्वारा सूचना मिली कि मोबाइल द्वारा मोहकिन अली ने 1,70,000 रूपये और एक मोबाइल की लूट की बात कही है.

लूट की झूठी सूचना देने वाले शख्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इस सूचना पर थानाध्यक्ष मूसाझाग फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तो कॉलर ने बताया कि मूसाझाग बाजार के पास एक सफेद बोलेरो गाड़ी में सवार 6 बदमाशों ने उन्हें रोका, जिसमें 4 लोग अपना मुंह बांधे हुए थे. बोलेरो सवार लोगों ने शिकायतकर्ता के ऊपर तमंचा तान दिया और रुपये, मोबाइल लूट कर भाग गए. जांच करने पर पाया गया कि मोहकिन अली ने झूठी शिकायत दर्ज करवाई थी.

जानें क्यों की झूठी शिकायत

  • दरअसल, शिकायतकर्ता का इसरार पुत्र नन्हें से पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा है और पहले भी यह लोग एक-दूसरे के खिलाफ प्रार्थना पत्र दे चुके हैं.
  • पैसे की बात को लेकर मोहकिन अली इसरार को लूट की झूठे आरोप में फंसाना चाहता था.
  • इसी उद्देश्य से मौहकिन अली ने डायल 100 को झूठी सूचना दी.
  • मोहकिन अली को लूट की झूठी सूचना देने और क्षेत्र में अशान्ति फैलाने के चलते गिरफ्तार कर लिया गया हैं
Intro:बदायूँ:पुलिस लूट की झूठी सूचना देने वाले को गिरफ्तार कर जेल।
Body:बदायूँ:पुलिस लूट की झूठी सूचना देने वाले को गिरफ्तार कर जेल।

बदायूँ:जिले मूसाझाग थाना पुलिस ने सुबह समय 05.25 बजे यूपी-100 कन्ट्रोल रूम व चार्ली कन्ट्रोल द्वारा सूचना मिली कि मोबाइल नम्बर 7982880526 द्वारा मोहकिन अली पुत्र छोटे अली नि0 ग्राम पिपला थाना हजरतपुर जनपद बदायूँ हाल निवासी ग्राम थल्लिया नगला थाना मूसाझाग जनपद बदायूँ, 1,70,000 रू0 व एक मोबाइल की लूट की सूचना दी । इस सूचना पर थानाध्यक्ष मूसाझाग मय फोर्स के घटनास्थल पर पहुँचे व पीआरवी भी मौके पर पहुँची तो कालर ने बताया कि मैं थल्लिया नगला से दातागंज जा रहा था कि मूसाझाग बाजार के पास मे एक सफेद बोलेरो गाड़ी में सवार 06 बदमाशो ने रोका जिसमे 04 लोग अपना मुँह बाँधे हुये थे बोलेरो सवारो ने हमसे गुलड़िया का रास्ता पूछा तो मैं रास्ता बताने लगा इतने मे बोलेरो सवार लोगो ने मेरे ऊपर तमंचा तान दिया और 1,70,000 रु0 व मोबाइल लूट कर बदायूँ की तरफ भाग गये । जब थानाध्यक्ष मूसाझाग द्वारा गहनता से जाँच की गयी तो जानकारी मे आया कि मोहकिन अली उपरोक्त का इसरार पुत्र नन्हे नि0 पिपला थाना हजरतपुर जिला बदायूँ से पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा है तथा पूर्व मे भी एक दूसरे के विरुद्ध प्रार्थना पत्र देते रहते है, पैसे की बात को लेकर कालर मोहकिन अली, इसरार उपरोक्त को लूट की झूठी सूचना मे फंसाना चाहता था । इसी उद्देश्य से मौहकिन अली ने डायल 100 को झूठी सूचना दी । पूछताछ के बाद कालर मोहकिन ने यह बात स्वीकार कर ली है । मोहकिन अली उपरोक्त नोएडा मे रहकर फेरी का काम करता है । मोहकिन अली उपरोक्त को लूट की झूठी सूचना देने व क्षेत्र मे अशान्ति फैलाने के कारण चालान अन्तर्गत धारा 151/107/116 द0प्र0सं0 मे किया । जिसे समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा । उक्त लूट की झूठी घटना का बदायूँ पुलिस पूर्णत खण्डन करती है तथा इस तरह की झूठी सूचना देने वालों के विरूद्ध बदायूँ पुलिस द्वारा भविष्य में भी कठोर कार्यवाही की जायेगी ।Conclusion:वियुजल्स-1
, बाइट-1 अभियुक्त मौहकिन अली
फ़ोटो-1
Up
Hemant kumar
DataganjBadaun
Mo-9761656228
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.