बदायूं: दातागंज थानाक्षेत्र के बिरयाडांडी गांव में पुलिस ने मिलावटी शराब बनाने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 500 लीटर नकली शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ 315 बोर की एक अवैध राइफल बरामद की गई है. इस मिलावटी शराब को विधानसभा चुनाव के दौरान बेचे जाने की प्लानिंग थी. लेकिन इससे पहले मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही गिरफ्तार अभियुक्तों के अन्य साथियों की तलाश पुलिस कर रही है.
पुलिस को छापेारी के दौरान 500 लीटर मिलावटी नकली शराब, शराब बनाने के उपकरण, 6 किलो यूरिया, दो गैस सिलेंडर, एक मोटरसाइकिल और 315 बोर की एक अवैध राइफल के साथ कारतूस बरामद हुई हुई है.
यह भी पढ़ें- उन्नाव में अबतक की सबसे बड़ी गांजे की खेप बरामद, 8 गांजा तस्कर गिरफ्तार..
एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने बताया कि दातागंज थाना क्षेत्र से बिरयाडांडी गांव के तीन लोग गिरफ्तार किए गए हैं. इनके अलावा एक अन्य आरोपी फरार हो गया है. इनके पास से 500 लीटर मिलावटी नकली शराब समेत, शराब बनाने के उपकरण व अन्य सामान बरामद हुए हैं. एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने बताया कि इस शराब का इस्तेमाल जानलेवा हो सकता था. यह शराब इलेक्शन के दौरान बेचने के लिए बनाई जा रही थी. इस बरामदगी के लिए पूरी टीम को 10 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप