बदायूं: राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के अंतर्गत देवप्रयाग से गंगासागर तक राफ्टिंग के माध्यम से यात्रा पर निकला एक्सपीडिशन दल बुधवार को गंगा नदी के कछला गंगा घाट पर पहुंचा. गंगा को निर्मल और अविरल बनाने के लिए लोगों को जागरूक करने वाले इस दल का भव्य स्वागत किया गया.
मां गंगा का किया गया गुणगान
- गंगा के कछला घाट पर पहुंचने के बाद दल का भव्य स्वागत किया गया.
- स्वागत में स्कूलों के बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए.
- शास्त्रीय संगीत के माध्यम से मां गंगा का गुणगान किया गया.
- दल के सदस्यों द्वारा गंगा तट पर वृक्षारोपण भी कराया गया.
- अभियान दल के सदस्यों ने नियमित गंगा आरती के दर्शन भी किए.
यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या मामले पर सुनवाई का आज आखिरी दिन
गंगा को निर्मल और अविरल बनाने को लेकर वर्तमान समय में लोग जागरूक हुए हैं. इस बार की यात्रा का उद्देश्य लोगों को गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाए रखने को जागरूक करना है.
-परमवीर सिंह, विंग कमांडर