बदायूंः सपा की जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चंद्रा के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर सोमवार को वोटिंग हुई. इसमें बीजेपी की प्रीति सागर के पक्ष में 36 वोट पड़े, जबकि मधु चंद्रा के साथ आए लोगों ने वोट नहीं डाले. इससे यह कयास लगाए जा रहे हैं कि अब सपा जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चंद्रा की कुर्सी जाना तय है.
2 साल में काम न करने का बीजेपी ने लगाया था आरोप
- सोमवार को बदायूं जिला पंचायत में बीजेपी के अविश्वास प्रस्ताव को लेकर वोटिंग हुई.
- वोटिंग को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.
- इस दौरान एडीएम प्रशासन, एसपी सिटी और सीओ सिटी भी मौजूद रही.
- करीब 1 बजे रिजल्ट आया, जिसमें बीजेपी की प्रीति सागर के पक्ष में 36 वोट पड़े.
- सपा की जिला पंचायत अध्यक्ष के साथ आए 9 लोगों ने वोटिंग नहीं की.
- इसके पहले कुल 51 सदस्य में से 35 सदस्यों ने जिला पंचायत अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाकर अविश्वास प्रस्ताव लाने का नोटिस दिया था.
पढे़ं- बदायूं: मिट्टी खोदने गई महिलाएं मिट्टी की ढांग में दबीं, 2 की मौत 1 घायल