ETV Bharat / state

बदायूं: संपत्ति विवाद में रिश्तों का खूनी अंत, भाई बना हत्यारा - बदायूं पुलिस

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में संपत्ति को लेकर दो भाइयों में विवाद हो गया. इस विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई को चाकू घोंपकर हत्या कर दी. वहीं पुलिस इस मामले में आरोपी भाई को गिरफ्तार कर कार्रवाई में जुटी है.

Badaun news
Badaun news
author img

By

Published : Jun 14, 2020, 4:26 PM IST

बदायूं: जिले के थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र में दो भाइयों के बीच संपत्ति बंटवारे को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि छोटे भाई ने बड़े भाई की चाकू घोंपकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भाई घटनास्थल से फरार हो गया. वहीं सूचना के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पूरा मामला जिले के फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के आसफपुर गांव का है. यहां के रूम सिंह के छोटे भाई बलवीर की शादी 15 जून को होनी है. बारात में शामिल होने के लिए कुछ करीबी रिश्तेदार घर आ चुके हैं. रिश्तेदार घर में बैठे बलवीर की मां से बात कर रहे थे. इसी दौरान रूम सिंह बाहर से आया और अपनी मां से दो हजार रुपये खर्च के लिए मांगने लगा. तभी उसका मझला भाई तिलक सिंह वहां पहुंच गया. तिलक सिंह ने मां से रुपये देने को मना कर दिया.

इस बात पर रूम सिंह और तिलक सिंह में विवाद हो गया. रूम सिंह ने पैसे नहीं देने पर संपत्ति के हिस्से बंटवारे की बात कह दी. तभी तिलक सिंह ने पास में रखा चाकू उठाया और रूम सिंह पर कई प्रहार कर दिए. कुछ ही देर में रूम सिंह ने दम तोड़ दिया. इससे मौके पर चीख-पुकार मच गई. आरोपी घटना को अंजाम देकर मौके से भाग गया.

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के मामा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूरे मामले पर एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी का कहना है कि थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र अंतर्गत आसफपुर गांव में दो भाइयों में विवाद हुआ, जिसमें छोटे भाई ने अपने बड़े भाई को धारदार हथियार से वार किया. इस घटना में बड़े भाई की मौत हो गई. आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.

बदायूं: जिले के थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र में दो भाइयों के बीच संपत्ति बंटवारे को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि छोटे भाई ने बड़े भाई की चाकू घोंपकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भाई घटनास्थल से फरार हो गया. वहीं सूचना के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पूरा मामला जिले के फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के आसफपुर गांव का है. यहां के रूम सिंह के छोटे भाई बलवीर की शादी 15 जून को होनी है. बारात में शामिल होने के लिए कुछ करीबी रिश्तेदार घर आ चुके हैं. रिश्तेदार घर में बैठे बलवीर की मां से बात कर रहे थे. इसी दौरान रूम सिंह बाहर से आया और अपनी मां से दो हजार रुपये खर्च के लिए मांगने लगा. तभी उसका मझला भाई तिलक सिंह वहां पहुंच गया. तिलक सिंह ने मां से रुपये देने को मना कर दिया.

इस बात पर रूम सिंह और तिलक सिंह में विवाद हो गया. रूम सिंह ने पैसे नहीं देने पर संपत्ति के हिस्से बंटवारे की बात कह दी. तभी तिलक सिंह ने पास में रखा चाकू उठाया और रूम सिंह पर कई प्रहार कर दिए. कुछ ही देर में रूम सिंह ने दम तोड़ दिया. इससे मौके पर चीख-पुकार मच गई. आरोपी घटना को अंजाम देकर मौके से भाग गया.

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के मामा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूरे मामले पर एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी का कहना है कि थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र अंतर्गत आसफपुर गांव में दो भाइयों में विवाद हुआ, जिसमें छोटे भाई ने अपने बड़े भाई को धारदार हथियार से वार किया. इस घटना में बड़े भाई की मौत हो गई. आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.