बदायूंः जिले में दशहरे की तैयारी जोरों पर हैं. रामलीला मैदान में रावण दहन का कार्यक्रम हर साल की तरह इस साल भी रखा गया है. इस बार रामलीला मैदान में जलने वाले रावण के पुतले को मुस्लिम कलाकार बना रहें हैं. इस पुतले की लंबाई 40 फीट है. अपने इस काम से वे हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल पेश कर रहे हैं.
रावण का पुतला बना कर पेश कर रहे एकता की मिसाल
- देश में एक तरफ जहां मंदिर को लेकर राजनीति हो रही है.
- वहीं बदायूं में मुस्लिम कलाकार रावण का पुतला बना रहे हैं.
- उनका कहना है कि वो कई सालों से रावण का पुतला बना रहे हैं.
- इस बार उन्हें रावण का पुतला बनाने का मौका मिला है और वो उसे पूरे मन से बना रहे हैं.
- कारीगर करीब 40 फीट ऊंचा रावण का पुतला बना रहे हैं.
पढ़ें- प्रदेशभर में महानवमी की धूम, मंदिरों में लगा भक्तों का तांता