ETV Bharat / state

बदायूंः रावण दहन के लिए बन रहा 40 फीट का पुतला - रामलीला मैदान बदायूं

यूपी के बदायूं में रामलीला की तैयारियां जोरों पर है. रामलीला मैदान में रावण दहन के लिए बन रहे रावण के पुतले को मुस्लिम कारीगर बना रहे हैं. इसकी लंबाई 40 फीट है.

मुस्लिम कारीगर बना रहे रावण का पुतला.
author img

By

Published : Oct 7, 2019, 5:26 PM IST

बदायूंः जिले में दशहरे की तैयारी जोरों पर हैं. रामलीला मैदान में रावण दहन का कार्यक्रम हर साल की तरह इस साल भी रखा गया है. इस बार रामलीला मैदान में जलने वाले रावण के पुतले को मुस्लिम कलाकार बना रहें हैं. इस पुतले की लंबाई 40 फीट है. अपने इस काम से वे हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल पेश कर रहे हैं.

मुस्लिम कारीगर तैयार कर रहे रावण का पुतला.

रावण का पुतला बना कर पेश कर रहे एकता की मिसाल

  • देश में एक तरफ जहां मंदिर को लेकर राजनीति हो रही है.
  • वहीं बदायूं में मुस्लिम कलाकार रावण का पुतला बना रहे हैं.
  • उनका कहना है कि वो कई सालों से रावण का पुतला बना रहे हैं.
  • इस बार उन्हें रावण का पुतला बनाने का मौका मिला है और वो उसे पूरे मन से बना रहे हैं.
  • कारीगर करीब 40 फीट ऊंचा रावण का पुतला बना रहे हैं.

पढ़ें- प्रदेशभर में महानवमी की धूम, मंदिरों में लगा भक्तों का तांता

बदायूंः जिले में दशहरे की तैयारी जोरों पर हैं. रामलीला मैदान में रावण दहन का कार्यक्रम हर साल की तरह इस साल भी रखा गया है. इस बार रामलीला मैदान में जलने वाले रावण के पुतले को मुस्लिम कलाकार बना रहें हैं. इस पुतले की लंबाई 40 फीट है. अपने इस काम से वे हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल पेश कर रहे हैं.

मुस्लिम कारीगर तैयार कर रहे रावण का पुतला.

रावण का पुतला बना कर पेश कर रहे एकता की मिसाल

  • देश में एक तरफ जहां मंदिर को लेकर राजनीति हो रही है.
  • वहीं बदायूं में मुस्लिम कलाकार रावण का पुतला बना रहे हैं.
  • उनका कहना है कि वो कई सालों से रावण का पुतला बना रहे हैं.
  • इस बार उन्हें रावण का पुतला बनाने का मौका मिला है और वो उसे पूरे मन से बना रहे हैं.
  • कारीगर करीब 40 फीट ऊंचा रावण का पुतला बना रहे हैं.

पढ़ें- प्रदेशभर में महानवमी की धूम, मंदिरों में लगा भक्तों का तांता

Intro:बदायूं में इस बार रामलीला मैदान में रावण दहन पर हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल देखने वाली है इस बार जो रावण बना रहे हैं वह मुस्लिम बना रहे हैं देखिए ये रिपोर्ट


Body:बदायूँ में दहशरे के दिन रावण दहन का कार्यक्रम रामलीला मैदान में होता है ...और इसे देखने के लिए शहर के अलावा गांव के लोग भी आते है ...रामलीला मैदान में दशहरे के दिन काफी भीड़ होती है ...इस बार रावण का पुतला एक मुस्लिम कलाकार बना रहे है ...और 40 फीट लंबा रावण तैयार कर रहे है ....रावण बनाने के लिए वो दिन से मेहनत कर रहे है ...देश में एक तरफ जहाँ मंदिर को लेकर राजनीति हो रही है ...वही बदायूँ में मुस्लिम कलाकार रावण का पुतला बना रहे है ...उनका कहना है कि वो कई सालों से रावण का पुतला बना रहे है और इस बार उन्हें बदायूँ में रामलीला रावण बनाने का मौका मिला है और वो उसे पूरे मन से बना रहे है ...और करीब 40 फीट ऊँचा रावण बना रहे है ...


Conclusion:दशहरे के दिन बदायूँ के रामलीला मैदान में रावण के पुतले का दहन होता है ...शहर के अलावा दूर गांव के लोग इस रावण दहन को देखने आते है ...दशहरे के दिन रामलीला मैदान में मेला लगता है जिसमे झूले भी लगते है ....भीड़ के वजह से पुलिस बल भी भारी संख्या में रहता है ...लेकिन इस बार मुख्य केंद्र ये है कि रावण मुस्लिम कलाकार बना रहे है ...क्यों कि देश में एक तरफ हिन्दू- मुस्लिम चलता रहता है तो वही ये रावण इस बार एकता की मिसाल पेश कर रहा है....
(बाइट- सलमान, रावण के कारीगर)
(क्रांन्तिवीर सिंह, 7011197408)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.