बदायूं: जिले के दातागंज तहसील क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांव अहमदनगर बिछौरा का डीएम दिनेश कुमार सिंह ने दौरा किया. इसके साथ ही डीएम ने ग्रामीणों को बाढ़ में अलर्ट रहने के निर्देश दिए.
जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से की अपील-
जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं साथ में यह भी कहा है कि हम आपको समय-समय पर सूचना देते रहेंगे. जैसे ही पानी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर होगा आप इस गांव को खाली कर बांध के ऊपर पहुंच जाएंगे.
प्रशासन ने ग्राम सरेली पुख्ता के दो स्कूलों में बाढ़ के दौरान रुकने का प्रबंध किया गया है. वहीं डीएम ने बाढ़ के दौरान ग्रामीणों से शराब न पीने की सलाह भी दी और सभी 128 ग्रामीणों को शौचालय और मुख्यमंत्री आवास देने के निर्देश बीडीओ उसावां को दिए.
स्वच्छ पानी पीने की दी सलाह-
उन्होंने कहा कि समय-समय पर डॉक्टरों की टीम यहां आती रहेगी. आप लोग दवाई लेते रहें, डॉक्टरों द्वारा जो क्लोरीन की गोली दी गई है उनको उबालकर 20 लीटर पानी में डालकर 1 घंटे बाद पीना शुरू कर दें, क्योंकि सारी बीमारियां पेट से ही शुरू होती हैं.