बदायूं: डीएम, एसएसपी और कोविड-19 के नोडल अधिकारी ने उझानी स्थित एल-1 का निरीक्षण कर चिकित्सकों से मौजूदा व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली. पिछले दिनों डीएम के निरीक्षण में चिकित्सकों ने डीएम को अवगत कराया था कि कोविड-19 के संक्रमितों का इलाज करने के कारण दूध डिलीवरी करने वाले उनके घर पर दूध की डिलीवरी नहीं कर रहे हैं. इसके चलते उन्हें परेशानी का समाना करना पड़ रहा है.
चिकित्सकों का कहना है कि अब उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या नहीं है उनके घर पर सारी जरूरी चीजों की डिलीवरी हो रही है. इसके साथ ही डीएम ने सभी चिकित्सकों को पीपीई किट पहनकर ही सेवाएं देने के निर्देश दिए थे.
शुक्रवार को उझानी स्थित एल-1 का जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी और कोविड-19 मॉनीट्रिंग के लिए नामित नोडल अधिकारी ओपी सिंह वर्मा ने निरीक्षण किया. उन्होने चिकित्सकों से कोविड-19 के मरीजों और उनको दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली. चिकित्सकों ने डीएम को अवगत कराया कि रिकवरी रेट अच्छा है. स्वस्थ्य होने पर लोगों को उनके घर पहुंचाया जा रहा है.
इसके साथ ही एहतियात के तौर पर उन्हें होम क्वारंटीन होने की सलाह दी जा रही है. डीएम ने नालों में हो रही सफाई व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया. अधिशासी अधिकारी ने डीएम को अवगत कराया कि नालों की लगभग सफाई हो चुकी है. शेष गंदगी को भी साफ कराया जा रहा है. डीएम ने ईओ को निर्देश दिए कि बची गंदगी को साथ-साथ उठवाते रहे, जिससे बरसात के दिनों में जलभराव की समस्या उत्पन्न न हो.
अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश
डीएम ने कहा कि जिन दुकानदारों ने नालियां पाट ली हैं. उन्हें तत्काल अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए जाएं. इसके साथ ही मजदूरों को काम करते समय मॉस्क और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने की अपील की.