बदायूं : जिले में पंचायत चुनाव के लिए सोमवार (19 अप्रैल) को मतदान होगा. रविवार को पोलिंग पार्टियां रवाना हो चुकी हैं. जिलाधिकारी और एसएसपी ने पोलिंग पार्टी रवानगी स्थलों पर पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस बार जिले में जिला पंचायत की 51, बीडीसी की 1261, प्रधान पद की 1037, ग्राम पंचायत सदस्य पद की 12861 सीटों के लिए मतदान होगा. इसमें 19,39,780 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
इसे भी पढ़ें- पिछले 24 घंटे में 2.61 लाख लोग हुए कोरोना संक्रमित, 1,501 मौतें
एसएसपी संकल्प शर्मा के साथ पोलिंग पार्टियों की रवानगी का जायजा लिया गया. जिले में कुल 15 स्थानों से पोलिंग पार्टियां रवाना हो रही हैं. कुल मिलाकर 3150 पोलिंग पार्टियां रवाना होनी हैं. पूरे जिले में लगभग 1000 पोलिंग पार्टियों ने वोटिंग सामग्री ले ली है, उसका मिलान करने के बाद उन्हें रवाना कर दिया जाएगा. प्रशासन की सारी तैयारियां पूरी हैं. कहीं कोई समस्या नहीं है. सभी संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर वीडियोग्राफी करवाई जाएगी.
-दीपा रंजन, जिलाधिकारी
चुनाव को जिले में सकुशल संपन्न कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस की व्यवस्था की गई है. चुनाव संपन्न कराने के लिए लगभग 10,000 कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. इसमें एक कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स और तीन कंपनी पीएसी की भी शामिल है. पंचायत चुनाव को निष्पक्षता पूर्ण संपन्न कराने के लिए हम लोग कटिबद्ध हैं. संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर मानक के अनुसार फोर्स तैनात किया जाएगा.
-संकल्प शर्मा, एसएसपी