ETV Bharat / state

बदायूं: जिला पंचायत सदस्य के पति ने लगाया पत्नी के अपहरण का आरोप - प्रत्याशी सुनीता शाक्य

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में समाजवादी पार्टी की जिला पंचायत अध्यक्ष पद की प्रत्याशी के ऊपर अपहरण का आरोप लगा है. उसावां थाना पुलिस सुनीता शाक्य व उनके पति समेत 4 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

बदायूं
बदायूं
author img

By

Published : Jun 30, 2021, 9:17 PM IST

बदायूं: 3 जुलाई को यूपी में जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव होना है. उससे पहले सपा की जिला पंचायत अध्यक्ष पद की प्रत्याशी सुनीता शाक्य और उनके पति समेत 4 लोगों के खिलाफ अपहरण करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है.

सपा प्रत्याशी सुनीता शाक्य पर जिला पंचायत सदस्य को अगवा करने के आरोप में बदायूं के उसावां थाने में पुलिस ने मुकदामा दर्ज किया है. जानकारी के मुताबित 27 जून को राह चलते जिला पंचायत सदस्य का अपहरण कर लिया गया था, जिसके बाद पुलिस ने सपा से जिला पंचायत अध्यक्ष पद की प्रत्याशी सुनीता शाक्य पर अपहरण के आरोप में केस दर्ज किया है. सुनीता शाक्य के पति सिनोद शाक्य बीएसपी से दो बार विधायक रहे चुके हैं.

दरअसल, अरुणा कुमारी वार्ड नंबर 41 रिजोला से जिला पंचायत सदस्य पद का चुनाव जीती हैं. उनके पति ने उसावां थाने में एक प्रार्थना पत्र दिया है कि उनकी पत्नी अरुणा कुमारी और वह विगत 27 तारीख को दवा लेने के लिए जा रहे थे, तभी उसावां से पहले सफेद रंग की 2 गाड़ियां आईं, जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष पद प्रत्याशी सुनीता शाक्य एवं उनके पति के साथ अन्य चार-पांच अज्ञात व्यक्ति बैठे थे. गाड़ी से उतरते ही उन्होंने अरूणा कुमारी का जबरन अपहरण कर लिया. अनिल कुमार का आरोप है कि मतदान में जबरन मत पाने के लिए ऐसा किया गया है. उन्होंने आशंका जाहिर की है कि उनकी पत्नी के साथ गंभीर वारदात हो सकती है.

इसे भी पढ़ें:- UP Politics:अनुशासनहीन और भितरघात करने वाले नेताओं को बख्शने के मूड में नहीं सपा

सुनीता शाक्य समाजवादी पार्टी की तरफ से प्रत्याशी बनाई गई हैं. जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए समाजवादी पार्टी और बीजेपी में फिलहाल कड़ा मुकाबला है, लेकिन जिला पंचायत सदस्य के पति द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद घटना राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है. इस मामले में उसावां थाना पुलिस ने सुनीता शाक्य उनके पति समेत 4 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बदायूं: 3 जुलाई को यूपी में जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव होना है. उससे पहले सपा की जिला पंचायत अध्यक्ष पद की प्रत्याशी सुनीता शाक्य और उनके पति समेत 4 लोगों के खिलाफ अपहरण करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है.

सपा प्रत्याशी सुनीता शाक्य पर जिला पंचायत सदस्य को अगवा करने के आरोप में बदायूं के उसावां थाने में पुलिस ने मुकदामा दर्ज किया है. जानकारी के मुताबित 27 जून को राह चलते जिला पंचायत सदस्य का अपहरण कर लिया गया था, जिसके बाद पुलिस ने सपा से जिला पंचायत अध्यक्ष पद की प्रत्याशी सुनीता शाक्य पर अपहरण के आरोप में केस दर्ज किया है. सुनीता शाक्य के पति सिनोद शाक्य बीएसपी से दो बार विधायक रहे चुके हैं.

दरअसल, अरुणा कुमारी वार्ड नंबर 41 रिजोला से जिला पंचायत सदस्य पद का चुनाव जीती हैं. उनके पति ने उसावां थाने में एक प्रार्थना पत्र दिया है कि उनकी पत्नी अरुणा कुमारी और वह विगत 27 तारीख को दवा लेने के लिए जा रहे थे, तभी उसावां से पहले सफेद रंग की 2 गाड़ियां आईं, जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष पद प्रत्याशी सुनीता शाक्य एवं उनके पति के साथ अन्य चार-पांच अज्ञात व्यक्ति बैठे थे. गाड़ी से उतरते ही उन्होंने अरूणा कुमारी का जबरन अपहरण कर लिया. अनिल कुमार का आरोप है कि मतदान में जबरन मत पाने के लिए ऐसा किया गया है. उन्होंने आशंका जाहिर की है कि उनकी पत्नी के साथ गंभीर वारदात हो सकती है.

इसे भी पढ़ें:- UP Politics:अनुशासनहीन और भितरघात करने वाले नेताओं को बख्शने के मूड में नहीं सपा

सुनीता शाक्य समाजवादी पार्टी की तरफ से प्रत्याशी बनाई गई हैं. जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए समाजवादी पार्टी और बीजेपी में फिलहाल कड़ा मुकाबला है, लेकिन जिला पंचायत सदस्य के पति द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद घटना राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है. इस मामले में उसावां थाना पुलिस ने सुनीता शाक्य उनके पति समेत 4 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.