बदायूं: जिला महिला अस्पताल में बने एसएनसीयू में पिछले 50 दिनों में 32 नवजात बच्चों की मौत ने स्वास्थ्य महकमे पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है. पूरे मामले में स्वास्थ्य विभाग के तमाम आला अधिकारी अस्पताल का दौरा कर चुके हैं. पहले अस्पताल के वार्ड में संक्रमण फैलने की बात सामने आ रही थी, जिसको लेकर वार्ड में कायर्रत डॉक्टर से लेकर लखनऊ से आए स्वास्थ्य महानिदेशक के बयानों में विरोधाभास है.
जानें क्या है पूरा मामला
- जिला महिला अस्पताल में पिछले 50 दिनों में यहां 32 नवजात बच्चों की मौत हो चुकी है.
- मई से लेकर जुलाई तक यहां 56 बच्चों की मौत हो चुकी है.
- एसएनसीयू के डॉ. संदीप वार्ष्णेय ने बच्चों में संक्रमण फैलने का अंदेशा जताया था.
- जिला प्रभारी सीएमओ डॉ. मंजीत सिंह का भी यही मानना है कि इंफेक्शन से बच्चों में संक्रमण फैल रहा है.
- इसके लिए टीम 16-17 अगस्त को अस्पताल आकर यहां फैले संक्रमण की जांच करेगी.
- लेकिन स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. उमाकांत ने कहा कि यहां फैले संक्रमण को लेकर भ्रामक खबरें फैलाई जा रही हैं.
- उन्होंने कहा कि नवजात बच्चों में किसी प्रकार का कोई संक्रमण नहीं होता है.