बदायूं: जनपद के महिला जिला अस्पताल में बने एसएनसीयू में पिछले 50 दिनों में 32 नवजात बच्चों की मौत ने स्वास्थ्य महकमे पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है. पूरे मामले की धमक लखनऊ तक पहुंचने के बाद मंगलवार को महानिदेशक स्वास्थ्य परिवार कल्याण ने बदायूं के महिला जिला अस्पताल का निरीक्षण किया.
उन्होंने एसएनसीयू वॉर्ड में जाकर बच्चों का हालचाल जाना. महानिदेशक डॉ.उमाकांत ने एसएनसीयू वॉर्ड का बारीकी से निरीक्षण भी किया. डॉ उमाकांत ने बताया कि मई के महीने में 24 मौतें हुई थी और उसके बाद 32 मौतें हुई . कहा जा रहा है कि मौतें संक्रमड से हो रही हैं ऐसा नहीं है,बच्चो में किसी प्रकार का संक्रमड नही होता है.
यहां पर बच्चे काफी संख्या में आ रहे है इस वजह से 1 बेड पर 2 बच्चे रखने पड़ रहे हैं. स्टाफ की कमी है, जिसको बढ़ाया जा रहा है. 3 माह में 300 बच्चे भर्ती हुए, जिनमें से 24 बच्चे मई में और बाद में 32 बच्चो की और मौतें हुई हैं.