बदायूंः जिले के दौरे पर पहुंचे उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी गुंडों और माफियाओं को पालने वाली पार्टी है. उन्होंने कहा कि मैं दावे के साथ कहता हूं कि हम पूर्व में भी इन्हें चुनाव में परास्त कर चुके हैं. यह लोग आपसी कलह से जूझ रहे हैं. सपा एक डूबता हुआ जहाज है. आने वाले दिनों में सपा हाशिए से भी नीचे चली जायेगी. उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके नेता आटे को भी लीटर में नाप रहे हैं. हम उनके बारे में क्या बोले? मीडिया में उनका वीडियो वायरल है. उन्होंने कहा कि 2024 में नरेंद्र मोदी जी की सरकार फिर से बनने जा रही.
जनपद में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) ने रफियाबाद स्थित गोशाला का औचक निरीक्षण किया. वहां से निकलने के बाद वह बदायूं को रवाना हुए. इस दौरान डिप्टी सीएम ने रास्ते में घटपुरी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती एक सिपाही से उसका हाल जाना. वहीं डिप्टी सीएम के औचक निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्र में अंधेरा था. इसके चलते उन्होंने नाराजगी प्रकट की.
मीडिया से बात करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अभी अभी मैंने गो आश्रय स्थल का तथा वहां स्थित पेंट फैक्ट्री का जहां गोबर से पेंट बनाया जाता है उसका निरीक्षण किया है. इसके उपरांत अभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (Primary Health Centre) का भी निरीक्षण किया है. मैंने यह देखने की कोशिश की है कि शासन के निर्देशानुसार सारा कार्य हो रहा है या नहीं. अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी पर उन्होंने कहा अभी मैं समीक्षा बैठक करूंगा और बदायूं में किसी भी प्रकार की डॉक्टरों की कमी नहीं होने दी जाएगी.
यह भी पढ़ें-अयोध्या में सरकारी स्कूलों के बच्चों के सिर पर न छत और न शौचालय
डिप्टी सीएम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने के उपरांत दहेमी स्थित प्राथमिक विद्यालय पहुंचे. इस दौरान वहां के बच्चों से उनकी पढ़ाई लिखाई के बारे में जाना. इसके बाद गांव में ही उन्होंने एक चौपाल भी लगाई. ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू होकर उनके निदान का प्रयास किया. इसके बाद वह भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिले. इसके बाद कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेई सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में शामिल हुए.
यह भी पढ़ें-गोरखपुर में बोले सीएम योगी, भारत ने पराजय को कभी नहीं किया स्वीकार