बदायूं: जिले के सैदपुर कस्बे में इन दिनों मुस्लिम समाज के लोग समाजवादी पार्टी से नाराज हैं. वहीं, शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने सपा के विरोध में प्रदर्शन किया और नारेबाजी की. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि भाजपा और सपा एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. मुस्लिमों का सपा के खिलाफ यह प्रदर्शन इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. आपको बता दें कि सैदपुर बिसौली विधानसभा क्षेत्र में आता है और 2022 विधानसभा चुनाव में यहां सपा को सफलता मिली.
जिले के सैदपुर कस्बे में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समाज के कई लोगों ने समाजवादी पार्टी के विरोध में प्रदर्शन किया और नारेबाजी की. इस दौरान उनके निशाने पर सपा मुखिया अखिलेश यादव रहे. मुस्लिम नेता अनवर खान के नेतृत्व में मुस्लिम समाज के लोगों ने यह प्रदर्शन किया. वहीं, प्रदर्शनकारियों कहा कि समाजवादी पार्टी मुसलमानों का वोट तो ले लेती है, लेकिन उनके ऊपर जब कोई समस्या आती है तो सपा के नेता मौन हो जाते हैं. इसके चलते मुसलमानों को नई सपा से सावधान रहने की जरूरत है.
इसे भी पढ़ें - CM योगी के आदेश का असर, गोरखनाथ मंदिर में धीमी हुई लाउडस्पीकर की आवाज
उनका कहना था कि मुस्लिम नेता आजम खान और शहजिल इस्लाम का उत्पीड़न हो रहा है और समाजवादी पार्टी के नेता चुपचाप बैठे देख रहे हैं. उनके उत्पीड़न के खिलाफ किसी ने भी आवाज नहीं उठाई. इधर, प्रदर्शन में शामिल अन्य लोगों ने कहा कि भाजपा और सपा एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. मुस्लिमों की सुनवाई कहीं नहीं हो रही है. लगातार उनका उत्पीड़न किया जा रहा है. समाजवादी पार्टी के नेता यह सब मूकदर्शक बने देख रहे हैं और इसके खिलाफ आवाज नहीं उठाई जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप