बदायूंः जिले में रहस्यमयी बुखार का प्रकोप जारी है. बिल्सी तहसील के गांव अमानाबाद में एक महिला ने बुखार आने के बाद दूसरे दिन ही दम तोड़ दिया. परिजनों के मुताबिक महिला गर्भवती थी और अगले महीने ही नवजात शिशु को जन्म देने वाली थी. वहीं मृतका के परिवार में कोहराम मच हुआ है.
इसे भी पढ़ें- आगराः 5 मौतों के बाद जागा स्वास्थ्य विभाग, ईधौन गांव पहुंचे सीएमओ
गर्भवती थी महिला
- मामला अमानाबाद गांव का है.
- यहां बुखार से पीड़ित महिला की मौत हो गई.
- बताया जा रहा है कि महिला को प्राइवेट क्लीनिक से दवा दिलाई थी.
- बुधवार को अचानक फिर से तेज बुखार आने पर कस्बा स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती किया गया.
- परिजनों ने बताया कि महिला आठ महीने की गर्भवती थी.
- वहीं देर रात परिजनों ने महिला का अंतिम संस्कार कर दिया.