बदायूं: जनपद के उसावां थाना क्षेत्र के गांव अहमदनगर अखाड़ा के समीप एक युवक का आम के बाग में पेड़ से लटका हुआ शव मिला, जिससे ग्रामीणों में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों ने गांव के ही कुछ व्यक्तियों पर हत्या कर शव को पेड़ पर लटकाने की आशंका जताई है.
हत्या कर शव लटकाने की आशंका
मृतक के भाई ने बताया है कि गांव के ही लोग कुछ दिन पूर्व उसके भाई को बुरी तरह पीटे थे, जिसपर उसने पुलिस से शिकायत की थी. थाना पुलिस ने गांव के ही 3 लोगों के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर ली थी. उसने बताया कि उसका भाई मृतक सूरज दोपहर 11:00 बजे से ही गायब था. वह खेत पर था तभी गांव के ही छोटे बच्चे ने सूचना दी थी. मौके पर देखने पर शव जमीन से लगभग 15 फिट ऊपर पेड़ पर लटका हुआ मिला. तभी उसने सूचना डायल 112 को दी. मौके पर थानाध्यक्ष उसावा प्रयागराज सिंह, प्रभारी निरीक्षक अलापुर कृष्ण गोपाल शर्मा, क्षेत्राधिकारी दातागंज सतेंद्र कुमार सिंह मौके पर पहुंचकर शव को उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
यह भी पढ़ेंः-बदायूं: किसानों का प्रदर्शन, सरकार से सौ प्रतिशत मुआवजे की मांग
गांव के कुछ लोग मेरे परिवार को आए दिन तंग करते रहते थे. 3 मार्च को मेरे भाई जयदीप को मारा पीटा था, जिसमें गंभीर चोटें आई थी. मेरे कुछ भाई इस डर की वजह से गांव से बाहर रहते थे और हम दोनों भाई गांव में ही रहते थे. गांव के कुछ दबंग व्यक्तियों ने कुछ दिन पहले मेरे घर पर हमला कर दिया था, इसलिए तीन भाई बाहर रहते हैं दो भाई घर में रहते हैं. माता-पिता दवाई लेने गए थे घर में कोई नहीं था गांव के कुछ दबंग लोग अक्सर हमारे परिवार को परेशान करते हैं.
-सुनील गोस्वामी, मृतक का भाई