बदायूंः इस्लामनगर थाना क्षेत्र में खेत पर खेलते समय लापता हुए 10 साल के बच्चे का रविवार रात को शव बरामद हुआ है. परिजनों का आरोप है कि बच्चे का गला दबाकर हत्या की गई है. परिवार वाले प्रधानी के चुनाव में रंजिश की वजह से यह घटना बता रहे हैं. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इस्लामनगर थाना क्षेत्र के रफतपुर गांव के रहने वाले नेम सिंह खेती किसानी करते हैं. मृतक बच्चे के चाचा संजीत ने बताया कि उनका 10 साल का बेटा गुरजीत रविवार को अपनी मां के साथ खेत पर फसल में पानी लगाने गया था. मां पानी लगा रही थी और गुरजीत पास में ही खेल रहा था. अचानक वहां से लापता हो गया. देर रात पास के ही खेत में उसका शव पड़ा मिला है. परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. गुरजीत के गले पर निशान मिले हैं.
परिजनों का कहना है कि चुनावी रंजिश के चलते बच्चे की हत्या हुई है, क्योंकि नेम सिंह ने पिछली प्रधानी का चुनाव लड़ा था और 14 वोटों से हार गया था, जबकि गांव के ही मटरू आदि ने दूसरे प्रत्याशी को चुनाव लड़ाया था. इसी रंजिश में उसके बेटे की हत्या की गई है.
वहीं, इस मामले में एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा का कहना है 10 साल के बच्चे का खेत में शव मिला था. परिजनों ने गांव के ही 3 लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है, जिस पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. जल्द ही मामले का खुलासा करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.