ETV Bharat / state

बदायूं में डबल मर्डरः पत्नी और बच्ची को पति ने कुल्हाड़ी से काट डाला - बदायूं में पत्नी की हत्या

बदायूं में एक शख्स ने अपनी पत्नी और मासूम बच्ची की हत्या कर दी. कुल्हाड़ी से वारकर उसने दोनों को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने हत्यारोपी गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.

बदायूं में दोहरा हत्याकांड
बदायूं में दोहरा हत्याकांड
author img

By

Published : Aug 16, 2023, 2:16 PM IST

वारदात की जानकारी देते एसएसपी डॉ. ओपी सिंह

बदायूंः जिले के दातागंज कोतवाली क्षेत्र में दिल दहलाने देने वाला मामला सामने आया है. बुधवार को क्षेत्र के भुडे़ली गांव मे एक युवक ने अपनी पत्नी और 8 महीने की मासूम बच्ची की हत्या कर दी. हत्या के दौरान दोनों मां-बच्ची सो रही थी. इसी दौरान युवक ने दोनों पर कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस हत्यारोपी पति से पूछताछ में जुटी हुई है. प्रथम दृष्टया में हत्या की वजह पारिवारिक कलह बताई जा रही है.

पुलिस पूछताछ में हत्यारोपी अजय उर्फ अखिलेश ने बताया कि 2 साल पहले वह दिल्ली में रहकर नौकरी करता था. वहीं पर उसकी मुलाकात खुशबू से हुई थी. खुशबू बिहार की रहने वाली थी. उसके माता-पिता दिल्ली में रहकर मजदूरी करते थे. इसी दौरान दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हुआ, तो उसे वहां से भगा लाया और यहां गांव में उससे शादी करके उसके साथ रहने लगा. बुधवार सुबह अखिलेश ने पत्नी और बेटी पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ कई प्रहार कर उनकी हत्या कर दी. हालांकि, अजय ने अभी तक हत्या की वजह नहीं बताई है, लेकिन कहा जा रहा है कि हत्या की वजह पारिवारिक कलह है.

बहनों के सामने की हत्याः ग्रामीणों के अनुसार, अजय की मां और पिता बरेली में अलग मकान में रहते हैं. अजय अपनी दो छोटी बहनों के साथ रहता था. उसने उनके सामने ही वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद वह घर में ही कुल्हाड़ी लेकर बैठ गया. उसकी एक बहन करीब 5 साल की है और दूसरी लगभग 14 साल की. वारदात के बाद से दोनों बहनें सहमी हुई हैं. खुशबू बार-बार मायके जाने की जिद करती थी. इसको लेकर दोनों का विवाद होता रहता था.

पत्नी मायके जाने की करती थी जिदः घटना की जांच करने मौके पर पहुंचे एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने कहा कि दातागंज कोतवाली क्षेत्र के रहने अखिलेश ने अपनी पत्नी और बच्ची की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि मंगलवार शाम को इनका आपस में झगड़ा हुआ था. पत्नी बार-बार मायके जाने की जिद किया करती थी. फिलहाल अखिलेश को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः रेलवे स्टेशन के पास मिला 5 साल की बच्ची का शव, दुष्कर्म की आशंका

वारदात की जानकारी देते एसएसपी डॉ. ओपी सिंह

बदायूंः जिले के दातागंज कोतवाली क्षेत्र में दिल दहलाने देने वाला मामला सामने आया है. बुधवार को क्षेत्र के भुडे़ली गांव मे एक युवक ने अपनी पत्नी और 8 महीने की मासूम बच्ची की हत्या कर दी. हत्या के दौरान दोनों मां-बच्ची सो रही थी. इसी दौरान युवक ने दोनों पर कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस हत्यारोपी पति से पूछताछ में जुटी हुई है. प्रथम दृष्टया में हत्या की वजह पारिवारिक कलह बताई जा रही है.

पुलिस पूछताछ में हत्यारोपी अजय उर्फ अखिलेश ने बताया कि 2 साल पहले वह दिल्ली में रहकर नौकरी करता था. वहीं पर उसकी मुलाकात खुशबू से हुई थी. खुशबू बिहार की रहने वाली थी. उसके माता-पिता दिल्ली में रहकर मजदूरी करते थे. इसी दौरान दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हुआ, तो उसे वहां से भगा लाया और यहां गांव में उससे शादी करके उसके साथ रहने लगा. बुधवार सुबह अखिलेश ने पत्नी और बेटी पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ कई प्रहार कर उनकी हत्या कर दी. हालांकि, अजय ने अभी तक हत्या की वजह नहीं बताई है, लेकिन कहा जा रहा है कि हत्या की वजह पारिवारिक कलह है.

बहनों के सामने की हत्याः ग्रामीणों के अनुसार, अजय की मां और पिता बरेली में अलग मकान में रहते हैं. अजय अपनी दो छोटी बहनों के साथ रहता था. उसने उनके सामने ही वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद वह घर में ही कुल्हाड़ी लेकर बैठ गया. उसकी एक बहन करीब 5 साल की है और दूसरी लगभग 14 साल की. वारदात के बाद से दोनों बहनें सहमी हुई हैं. खुशबू बार-बार मायके जाने की जिद करती थी. इसको लेकर दोनों का विवाद होता रहता था.

पत्नी मायके जाने की करती थी जिदः घटना की जांच करने मौके पर पहुंचे एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने कहा कि दातागंज कोतवाली क्षेत्र के रहने अखिलेश ने अपनी पत्नी और बच्ची की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि मंगलवार शाम को इनका आपस में झगड़ा हुआ था. पत्नी बार-बार मायके जाने की जिद किया करती थी. फिलहाल अखिलेश को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः रेलवे स्टेशन के पास मिला 5 साल की बच्ची का शव, दुष्कर्म की आशंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.