बदायूं: जिला एवं प्रशिक्षण संस्थान में जिले भर के शिक्षक काउंसिलिंग के लिए पहुंचे. शासन ने आदेश दिया था कि जो शिक्षक अपने गृह जनपद से बाहर के जिलों में तैनात हैं और उनके घर में कोई समस्या है, ऐसे शिक्षक ट्रांसफर के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए बीते दिनों शिक्षकों ने आवेदन किया था. मंगलवार को शिक्षक काउंसलिंग के लिए यहां पहुंचे थे.
कांउसलिंग के लिए पहुंचे शिक्षक
शासन के निर्देशानुसार अगर कोई शिक्षक अपने घर से दूर किसी जिले में तैनात है और उसके माता-पिता घर पर अकेले रहते हैं. ऐसे शिक्षकों को इस प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए आमंत्रित किया गया है. इसी प्रक्रिया के तहत जिले के 1,394 शिक्षकों ने आवेदन किया था. मंगलवार को इन्हीं शिक्षकों की काउंसलिंग की गई कि आवेदन में शिक्षकों द्वारा दिया गया कारण जायज है या नहीं.
खंड शिक्षा अधिकारी ने दी जानकारी
इस मामले पर खंड शिक्षा अधिकारी राशिद सिद्दीकी का कहना है कि शासन ने शिक्षकों को ट्रांसफर के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आमंत्रित किया था. इसमें शिक्षकों को ट्रांसफर कराने के लिए जायज कारण बताना था. जिले के कई शिक्षकों ने आवेदन किया था, उन्हीं शिक्षकों की कांउसलिंग हो रही है. इसमें चेक किया जा रहा है कि शिक्षकों ने अपने मां-बाप की बीमारी का जो मेडिकल सर्टिफिकेट लगया है या जो कारण बताया है वो सही है या नहीं.
यह भी पढ़ें- पूरे देश में एनआरसी लागू करने पर अभी कोई फैसला नहीं : गृह मंत्रालय