ETV Bharat / state

बदायूं: फर्जी तरीके से अपात्र को आवंटित कर दिया प्रधानमंत्री आवास

प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर आए दिन फर्जीवाड़ा सामने आता रहता है. ऐसा ही एक मामला बदायूं के उसावां ब्लाक में सामने आया है.

author img

By

Published : Jun 21, 2019, 11:05 AM IST

फर्जी तरीके से आवास आवंटित.

बदायूं: जिले के उसावां ब्लाक में प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर फर्जीवाड़ा सामने आया है. दरअसल प्रधान और सचिव अपने में साठगांठ कर फर्जी आधार कार्ड पर आवास आवंटित करा दिया. वहीं लाभार्थी के शिकायत के बाद इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.

फर्जी तरीके से आवास हुआ आवंटित.

क्या है पूरा मामला

  • उसावां ब्लाक के भसुन्दरा गांव में फर्जी तरीके से आवास आवंटित करने का मामला सामने आया है.
  • लाभार्थी दिलशाद ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान ने प्रधानमंत्री आवास के नाम पर 30 हजार रुपये की मांग की.
  • दिलशाद मांगी गई इस रकम को नहीं दे पाया, जिसके बाद प्रधान ने फर्जी तरीके से दूसरे को मकान आवंटित कर दिया.
  • वहीं लाभार्थी की शिकायत के बाद इस पूरे मामले की जांच हो रही है.

बदायूं: जिले के उसावां ब्लाक में प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर फर्जीवाड़ा सामने आया है. दरअसल प्रधान और सचिव अपने में साठगांठ कर फर्जी आधार कार्ड पर आवास आवंटित करा दिया. वहीं लाभार्थी के शिकायत के बाद इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.

फर्जी तरीके से आवास हुआ आवंटित.

क्या है पूरा मामला

  • उसावां ब्लाक के भसुन्दरा गांव में फर्जी तरीके से आवास आवंटित करने का मामला सामने आया है.
  • लाभार्थी दिलशाद ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान ने प्रधानमंत्री आवास के नाम पर 30 हजार रुपये की मांग की.
  • दिलशाद मांगी गई इस रकम को नहीं दे पाया, जिसके बाद प्रधान ने फर्जी तरीके से दूसरे को मकान आवंटित कर दिया.
  • वहीं लाभार्थी की शिकायत के बाद इस पूरे मामले की जांच हो रही है.
Intro:बदायूँ:फर्जी तरीके से अपात्र के आवंटित कर दिया प्रधानमंत्री आवास ग्रामीणBody:बदायूँ:फर्जी तरीके से अपात्र के आवंटित कर दिया प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण


बदायूँ :जिले के उसावां ब्लाक क्षेत्र ग्राम भसुन्दरा में पिछले कुछ दिनों पहले प्रधान व सचिव ने आर्थिक सांठगांठ कर फर्जी आधार कार्ड पर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण को आवंटित करा दिया था। जिसके चलते लाभार्थी में इस बात की शिकायत सीडीओ को की। सीडीओ ने जांच के आदेश बीडीओ उसावां को दिए। बी डी ओ ने जांच में प्रधान व सचिव फर्जी रूप से आवास आवंटन करने की आख्या दी। जिसमें अपात्र लाभार्थी पर वसूली कर प्रधान व तत्कालीन सचिव पर कार्रवाई की संस्तुति कर जिला मुख्यालय भेज दिया। यह प्रकरण कुछ ही दिन हुए तब तक एक और फर्जी रूप से आवास को आवंटित कराने का मामला उसी गांव भसुंदरा में एक और फर्जी आवास आवंटन का मामला सामने आया । वित्त वर्ष 2016-17 में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में अनीशा बेगम पत्नी दिलशाद को आवंटित किया गया। लेकिन उनको आवास प्राप्त नहीं हुआ।प्रधान व सचिव ने उनसे तीस हजार की डिमांड की थी। वह देने में असमर्थ रही और उनका आवास फर्जी रूप से गांव के दूसरे व्यक्ति को आवंटित कर दिया। इसकी शिकायत उन्होंने सीडीओ को की उन्होंने शिकायती पत्र में प्रधानमंत्री आवास की आवंटित होने के समय फैमिली डिटेल जो कोई शेख डिटेल कहा जाता है। साक्ष्य के साथ दे दी जिस पर सीडीओ ने जांच के आदेश बीडीओ को दिए गए हैं।

बीडीओ बी पी सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है इस मामले की जांच एडीओ आईएसबी कर रहे हैं।Conclusion:इस गांव में ऐसे फर्जी आवास के मामले पहले भी आ चुके हैं
वियुजल्स-1
बाइट-2
बाइट -पीड़ित दिलशाद
- ऑडियो बाइट खंड विकास अधिकारी उसावां बी पी सिंह
Up
Hemant kumar
DataganjBadaun
Mo-9761656228

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.