बदायूं: जिले में अन्य प्रदेशों से आ रहे लोग प्रशासन के लिए मुसीबत का सबब बने हुए हैं. वहीं कोरोना को लेकर एक अच्छी खबर आई है. जिले में तीन और लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. इसके बाद जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है.
जिले में अब 11 एक्टिव केस हैं. इन तीन लोगों को रविवार को बरेली से बदायूं लाया जाएगा. इन्हें 15 दिन के लिए क्वारेंटाइन रखा जाएगा. इन लोगों पर स्वास्थ्य विभाग निगरानी रखेगा.
इसे भी पढ़ें-बदायूं: दहेज में प्लॉट न मिलने पर सिपाही ने शादी से किया इनकार
वहीं पूरे मामले पर डीएम कुमार प्रशान्त का कहना है कि जिले में तीन और लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. ये एक अच्छी खबर है. अब जिले में टोटल 11 एक्टिव केस हैं. इन तीन लोगों को कल बरेली से बदायूं लाया जाएगा.