ETV Bharat / state

बदायूं: बेड से गिरकर तड़पती रही कोरोना संक्रमित महिला, मौत

यूपी के बदायूं मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की लापरवाही से कोरोना संक्रमित महिला की मौत हो गई. वहीं अस्पताल प्रशासन अपनी गलती मानने को तैयार नहीं है.

डॉक्टरों की लापरवाही से कोरोना संक्रमित महिला की मौत.
डॉक्टरों की लापरवाही से कोरोना संक्रमित महिला की मौत.
author img

By

Published : Aug 2, 2020, 2:25 AM IST

बदायूं: जनपद में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के साथ अस्पतालों की लापरवाही भी सामने आ रही हैं. कहीं मरीजों को इलाज नहीं मिल रहा तो कहीं पर अव्यवस्थाएं हावी हैं. ऐसा ही मामला मेडिकल कॉलेज से सामने आया है. यहां डॉक्टरों की लापरवाही से एक कोरोना संक्रमित महिला की मौत हो गई. महिला कई घंटे तक बेड के नीचे पड़ी तड़पती रही, लेकिन डॉक्टर इलाज को नहीं पहुंचे.

रात को भी बेड़ से गिर गई थी महिला
बताया जा रहा है कि बेचैनी होने पर महिला रात को भी बेड से नीचे गिर पड़ी थी. इसकी जानकारी वहां मौजूद अन्य मरीजों ने डॉक्टरों और स्टाफ को सूचना दी, लेकिन वार्ड में तैनात स्टॉफ चैन की नींद सोता रहा. इसके बाद मरीजों ने ही महिला को बेड पर लिटाया. इस सब के बाद भी अस्पताल प्रशासन अपनी गलती मानने को तैयार नहीं है.

यह भी पढ़ें-बदायूं: बिना लक्षण वाले संक्रमितों को रखने के लिए प्रशासन ने चुना एल-A होटल

जानकारी के मुताबिक महिला को दो दिन पहले ही मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. यहां महिला बेड से नीचे गिर गई और जब होश आया तो खुद ही ऑक्सीजन मॉस्क लगाया. इसके बाद महिला ने उठने की कोशिश की, लेकिन असफल रही. इस दौरान वार्ड में मौजूद मरीजों ने मामले की सूचना अस्पताल के स्टॉफ को दी. बावजूद इसके कोई भी महिला की सुध लेने नहीं आया और महिला की मौत हो गई.

घटना का वीडियो हुआ वायरल
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अस्पताल प्रशासन ने महिला की मौत की खबर परिजनों की दी. परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया है. वहीं प्राचार्य मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की लापरवाही की बात मानने को तैयार नहीं हैं.

बदायूं: जनपद में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के साथ अस्पतालों की लापरवाही भी सामने आ रही हैं. कहीं मरीजों को इलाज नहीं मिल रहा तो कहीं पर अव्यवस्थाएं हावी हैं. ऐसा ही मामला मेडिकल कॉलेज से सामने आया है. यहां डॉक्टरों की लापरवाही से एक कोरोना संक्रमित महिला की मौत हो गई. महिला कई घंटे तक बेड के नीचे पड़ी तड़पती रही, लेकिन डॉक्टर इलाज को नहीं पहुंचे.

रात को भी बेड़ से गिर गई थी महिला
बताया जा रहा है कि बेचैनी होने पर महिला रात को भी बेड से नीचे गिर पड़ी थी. इसकी जानकारी वहां मौजूद अन्य मरीजों ने डॉक्टरों और स्टाफ को सूचना दी, लेकिन वार्ड में तैनात स्टॉफ चैन की नींद सोता रहा. इसके बाद मरीजों ने ही महिला को बेड पर लिटाया. इस सब के बाद भी अस्पताल प्रशासन अपनी गलती मानने को तैयार नहीं है.

यह भी पढ़ें-बदायूं: बिना लक्षण वाले संक्रमितों को रखने के लिए प्रशासन ने चुना एल-A होटल

जानकारी के मुताबिक महिला को दो दिन पहले ही मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. यहां महिला बेड से नीचे गिर गई और जब होश आया तो खुद ही ऑक्सीजन मॉस्क लगाया. इसके बाद महिला ने उठने की कोशिश की, लेकिन असफल रही. इस दौरान वार्ड में मौजूद मरीजों ने मामले की सूचना अस्पताल के स्टॉफ को दी. बावजूद इसके कोई भी महिला की सुध लेने नहीं आया और महिला की मौत हो गई.

घटना का वीडियो हुआ वायरल
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अस्पताल प्रशासन ने महिला की मौत की खबर परिजनों की दी. परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया है. वहीं प्राचार्य मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की लापरवाही की बात मानने को तैयार नहीं हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.