बदायूं: जिले की इकलौती सहकारी चीनी मिल में एक बड़ा घपला सामने आया है. कर्मचारी नौकरी की अवधि बढ़ाने को लेकर जन्मतिथि में हेरफेर कर दो से से चार साल सेवाकाल को बढ़ाया गया है. इस मामले पर जांच कर कराई गई तो 25 लोगों की आयु में फेरबदल का मामला सामने आया है. वहीं जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने मिल प्रबंधन को तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर के आदेश दिया हैं.
कागजातों में किया गया हेराफेरी
शेखूपुर सहकारी चीनी मिल में कई कर्मचारियों के कागजातों में हेरफेर कर उनके सेवाकाल बढ़ाने का मामला सामने आया है. इस मामले की जब जांच कराई गई तो 25 से अधिक कर्मचारी इस घोटाले में पाए गए, जिनकी मूल पत्रावली में जन्मतिथि में हेरफेर किया गया है. इसमे कुछ लोग ऐसे भी पाए गए हैं जिनकी रिटायरमेंट भी हो चुकी है. मिल प्रबंधन आरके रस्तोगी ने 105 लोगों के कागजात चेक कराए गए जिनमें से 69 लोगों की जन्मतिथि में कुछ न कुछ गड़बड़ी निकली, जिस पर जिलाधिकारी ने जांच कराई तो अब तक 25 ऐसे कर्मचारी सामने आए हैं.
इस मामले में जिलाधिकारी के आदेश पर मिल प्रबंधक आरके रस्तोगी एफआईआर कराने की तैयारी कर रहे हैं. फिलहाल इस पूरे प्रकरण की जांच के बाद जिलाधिकारी ने तीन लोगों के खिलाफ एफआइआर के आदेश दिए हैं. वहीं 25 से 30 लोगों के खिलाफ जांच चल रही है, जिसकी रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है. इस मामले का खुलासा होने के बाद मिल कर्मचारियों में हड़कंप मच गया.
इसे भी पढ़ें:- बदायूं: प्रशासन ने पेंटिंग के जरिये दिया स्वच्छता का संदेश, MoHUA App पर जाने स्वच्छता की रैंकिंग