ETV Bharat / state

बदायूं: लाइनमैन से करवाई जा रही विद्युत विभाग में बाबूगिरी, उपभोक्ता हुए परेशान - बदायूं जिलाधिकारी कुमार प्रशांत

यूपी के बदायूं जिले में विद्युत विभाग के अधिकारियों की जमकर मनमानी चल रही है. अधिकारियों की शह पर लाइनमैन बाबू बन बैठे हैं और उपभोक्ताओं का जमकर शोषण कर रहे हैं.

जिलाधिकारी कुमार प्रशांत.
जिलाधिकारी कुमार प्रशांत.
author img

By

Published : Jul 27, 2020, 6:55 PM IST

बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में विद्युत विभाग के अधिकारियों की शह पर लाइनमैन बाबू बन बैठे हैं और अपनी मनमानी कर रहे हैं. इससे जनता को काफी परेशानियां उठानी पड़ रही हैं. वहीं ये लाइनमैन विद्युत विभाग के मुख्य ऑफिस में बैठकर उपभोक्ताओं का जमकर शोषण कर रहे हैं. बता दें कि इन लोगों को संविदा पर रखा गया था. लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारियों के डिवीजन ऑफिस में नियमों को ताक पर रखकर नियम के खिलाफ जाकर बाबू बना दिया गया. वहीं मामले की जानकारी पर जिला अधिकारी ने जांच बैठा दी है और जांच के लिए एडीएम वित्त को नामित कर दिया है.

जानकारी देते जिलाधिकारी.

दरअसल, विद्युत विभाग में लाइनमैन की संविदा पर नियुक्ति हुई थी और इन लोगों को बिजली घर पर जनता की लाइट ठीक करने के लिए रखा गया था. लेकिन इन लाइनमैन को अधिकारियों की शह पर विद्युत विभाग के मुख्य कार्यालय में बुला लिया गया और अब इनसे बाबू का काम कराया जा रहा है. इन लाइनमैनों पर आरोप है कि यह आर्थिक समझौता कर अधिकारियों के लिए दलाली का काम भी कर रहे हैं. इससे आम जनता काफी परेशान है.

बताया जा रहा है कि अगर कोई बिजली का बिल लेकर आता है और बिजली का बिल ज्यादा होता है तब यह लोग उसे कम कराने को लेकर ग्राहक से आर्थिक समझौता कर लेते हैं. आरोपों के मुताबिक यह सब अधिकारियों की शह पर हो रहा है. जब इस पूरे मामले की शिकायत कर एक उपभोक्ता द्वारा प्रार्थना पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी के संज्ञान में लाया गया तो उन्होंने पूरे मामले में जांच बैठा दी है. एडीएम वित्त को जांच कर मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

इसे भी पढ़ें- बदायूं में रिश्वत लेते लेखपाल का वीडियो वायरल

बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में विद्युत विभाग के अधिकारियों की शह पर लाइनमैन बाबू बन बैठे हैं और अपनी मनमानी कर रहे हैं. इससे जनता को काफी परेशानियां उठानी पड़ रही हैं. वहीं ये लाइनमैन विद्युत विभाग के मुख्य ऑफिस में बैठकर उपभोक्ताओं का जमकर शोषण कर रहे हैं. बता दें कि इन लोगों को संविदा पर रखा गया था. लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारियों के डिवीजन ऑफिस में नियमों को ताक पर रखकर नियम के खिलाफ जाकर बाबू बना दिया गया. वहीं मामले की जानकारी पर जिला अधिकारी ने जांच बैठा दी है और जांच के लिए एडीएम वित्त को नामित कर दिया है.

जानकारी देते जिलाधिकारी.

दरअसल, विद्युत विभाग में लाइनमैन की संविदा पर नियुक्ति हुई थी और इन लोगों को बिजली घर पर जनता की लाइट ठीक करने के लिए रखा गया था. लेकिन इन लाइनमैन को अधिकारियों की शह पर विद्युत विभाग के मुख्य कार्यालय में बुला लिया गया और अब इनसे बाबू का काम कराया जा रहा है. इन लाइनमैनों पर आरोप है कि यह आर्थिक समझौता कर अधिकारियों के लिए दलाली का काम भी कर रहे हैं. इससे आम जनता काफी परेशान है.

बताया जा रहा है कि अगर कोई बिजली का बिल लेकर आता है और बिजली का बिल ज्यादा होता है तब यह लोग उसे कम कराने को लेकर ग्राहक से आर्थिक समझौता कर लेते हैं. आरोपों के मुताबिक यह सब अधिकारियों की शह पर हो रहा है. जब इस पूरे मामले की शिकायत कर एक उपभोक्ता द्वारा प्रार्थना पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी के संज्ञान में लाया गया तो उन्होंने पूरे मामले में जांच बैठा दी है. एडीएम वित्त को जांच कर मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

इसे भी पढ़ें- बदायूं में रिश्वत लेते लेखपाल का वीडियो वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.