बदायूं: लोकसभा चुनाव के लिए बदायूं लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार सलीम इकबाल शेरवानी ने शनिवार को नामांकन दाखिल किया. सलीम शेरवानी बदायूं से पांच बार सांसद रह चुके हैं. उनका मुकाबला सपा के धर्मेंद्र यादव और बीजेपी की संघमित्र मौर्य से है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार सलीम शेरवानी ने शनिवार को नामांकन पत्र दाखिल किया. जिले के डीएम दिनेश शर्मा के सामने उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया. सलीम शेरवानी बदायूं से पांच बार सांसद रह चुके हैं. उनका मुकाबला सपा के धर्मेंद्र यादव और बीजेपी की संघमित्रा मौर्या से है.
बता दें कि धर्मेंद्र यादव दो बार से यहां से सांसद हैं और तीसरी बार भी सपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं संघमित्रा मौर्या बदायूं के लिए नया चेहरा हैं. हालांकि उनके पिता स्वामी प्रसाद मौर्य इस क्षेत्र के प्रभारी मंत्री हैं.
नामांकन के बाद सलीम शेरवानी ने मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी के न्यूनतम आय योजना को लेकर कहा कि यह घोषणा यकीनन लोगों को आकर्षित करेगी. बड़े-बड़े इकनोमिस्ट ने भी इस योजना की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि बदायूं की सीट पर उनका मुकाबला बीजेपी से है और कोई भी पार्टी लड़ाई में नही है.